Vaishno Devi Shrine Board 07/10/2023
Bharat

नवरात्र में भक्त घर बैठे कर सकेंगे वैष्णों देवी प्राचीन गुफा के डिजिटल दर्शन

Vaishno Devi Shrine Board: (पंकज शर्मा) मां वैष्णो देवी की पवित्र और प्राचीन गुफा के दर्शन के लिए मां वैष्णों देवी के भक्तों हमेशा उत्सुक रहते है। त्योहारों, नवरात्र, दीवाली में कटरा वैष्णों देवी मंदिर में भक्तो की भीड़ लगने लगती है, भीड़ की वजह से भक्त अच्छी तरह से दर्शन नहीं कर पाते है। […]

News Desk

Vaishno Devi Shrine Board: (पंकज शर्मा) मां वैष्णो देवी की पवित्र और प्राचीन गुफा के दर्शन के लिए मां वैष्णों देवी के भक्तों हमेशा उत्सुक रहते है। त्योहारों, नवरात्र, दीवाली में कटरा वैष्णों देवी मंदिर में भक्तो की भीड़ लगने लगती है, भीड़ की वजह से भक्त अच्छी तरह से दर्शन नहीं कर पाते है। दिन प्रतिदिन बढ़ रही यात्रा की संख्या को लेकर चाहते हुए भी श्राइन बोर्ड के लिए सभी को एक साथ दर्शन कराना संभव नहीं है। ऐसे में मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब भक्त नवरात्र से वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा का वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे। इसी के चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने प्राचीन गुफा के दर्शन के लिए डिजिटल तरीके को अपनाने का सोचा है।

15 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रि में केवल 101 रुपये का डिजिटल भुगतान करके वीआर हेडसेट के माध्यम से एक अद्वितीय अनुभव का आनंद ले सकते हैं। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्राचीन गुफा की पूजा अर्चना के बाद दरबार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं लेकिन, भीड़ की वजह से प्राचीन गुफा से श्रद्धालुओं को भीतर जाने की अनुमति कम श्रद्धालुओं को मिलती है। फरवरी के महीने में श्रद्धालु कम आते है। जिसमें वैष्णो देवी यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा के दर्शन आराम से हो जाते है।

इसके साथ ही श्रद्धालुओं का सपना साकार करने को लेकर श्राइन बोर्ड डिजिटल कदम उठाने जा रहा है। आने वाले पवित्र शारदीय नवरात्रों में आधार कटरा के साथ ही मां वैष्णो देवी भवन तक पांच स्थानों पर श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के डिजिटल दर्शन करवाने की व्यवस्था श्राइन बोर्ड कर रहा है।

3D कैमरे के जरिए होंगे दर्शन

वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के डिजिटल दर्शन करवाने की व्यवस्था श्राइन बोर्ड कर रहा है। श्रद्धालुओं को डिजिटल के माध्यम से वैष्णों देवी मंदिर के दर्शन कराएं जाएंगे। जिसको लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आधार शिविर कटरा में बस अड्डा के पास निहारिका कांपलेक्स, कटरा हेलीपैड, धार्मिक अर्धक्वारी मंदिर परिसर, श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा के डिजिटल दर्शन करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसको लेकर इन सभी महत्वपूर्ण स्थान पर श्राइन बोर्ड द्वारा स्टॉल स्थापित किए जा रहे हैं। जहां पवित्र नवरात्रों में श्रद्धालु 3D कैमरे से मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के दर्शन कर सकेंगे। इस तकनीकी के जरिए डिजिटल 3D कैमरे से श्रद्धालुओं को महशूस होगा। कि वह मां वैष्णो देवी की गुफा के भीतर प्रवेश कर रहा है।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Dr. Mangesh Amale: An Inspiring Journey from Humble Beginnings to Global Recognition

24 वर्षीय फातिमा खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी

Tensions Rise as Diwali Celebrations Spark Controversy in Navi Mumbai Society

भाजपा की शगुन परिहार ने भगवा पगड़ी पहनकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में संस्कृत में शपथ ली, 'जय श्री राम' का नारा लगाया; वीडियो वायरल

विधानसभा निवडणूकीत मतदान करण्यासाठी नवी मुंबईत विविध माध्यमांतून आवाहन