मध्य प्रदेश

Indore:रामनवमी पर गयी 14 लोगो की जान;मंदिर की बावड़ी का छत धंसी

मध्यप्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धसने से 14 लोगों की मौत्त हो गयी है| रामनवमी के अवसर पर सभी भक्त मंदिर में दर्शन करने आये 30 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत धसने के साथ ही बावड़ी में समा गए| स्थानीय पुलिस सभी लोगो को रेस्क्यू करने में लगी है| NDRF और महू की आर्मी भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची|

Manya Jain

रामनवमी के मौके पर इंदौर के वेलेश्वर महादेव मंदिर सभी भक्त पूजा पाठ करने पहुंचे थे| क्या पता थे की वे मंदिर से सही सलामत वापस ही नहीं लौट पाएंगे| 40 फ़ीट गहरी बावड़ी ने 14 लोगों की जान लेली| घटना सपना संगीता के स्नेह नगर के वेलेश्वर महादेव मंदिर की है| यहाँ दोपहर के करीब 12 बजे रामनवमी पर भगवान् की आरती करने भक्त मंदिर पहुँच रहे थे| मंदिर में आरती की तैयारियां चल रही थी| उसी वक्त मंदिर की बावड़ी का नीचे आ गया| बावड़ी की छत्त पर बैठे लोग भी छत्त के साथ बावड़ी में जा गिरे| छत्त के गिरते ही मंदिर में चीख-पुकार मच गयी| किसी को भी समझ नहीं आ रहा था की अचानक से ये क्या हो गया|

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुँच गयी| बताया जा रहा है की बावड़ी में 4 से 5 फ़ीट पानी भरा था| जो लोग तैर कर किनारे आ गये थे उन्हें पुलिस ने बावड़ी में रस्सी के सहरे बाहर निकल लिया | पानी के भरे होने के कारण पुलिस ने पहले तो पंप की मदद से बावड़ी का पानी निकला| जिसके बाद रेस्क्यू दोबारा शुरू किया गया| पानी में फसे लोगो को बचाने के लिए गोताखोर ऑक्सीजन के साथ बावड़ी में उतरे| बावड़ी के धसने का मुख्य कारण बावड़ी छत्त पर बैठे लोगों का वजन बताया जा रहा है| बावड़ी की छत्त पर बहुत सरे लोग बैठे थे जिसके वजन से छत्त निचे जा गिरी | विधायक मालनी गौड़ घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंची और उनका हाल-चाल भी पहुंचा| पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह भी वेलेश्वर मंदिर पहुँचे और स्तिथि का जायजा लिया|

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Dr.Ashwani Mahajan and the Swadeshi Jagran Manch: A Key Voice in India's Economic Policy

DMF घोटाला: EOW ने कोर्ट में पेश की 6000 पन्नों की चार्जशीट, IAS रानू साहू समेत 9 आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए पेश

Virat Kohli Celebrates as RCB Ends 17-Year Wait Against CSK in Chennai

Ghibli-Style AI Portraits: How to Create Them with Grok 3 and ChatGPT?

Swati Sachdeva Faces Backlash for Joke About Mothers