Which SUV was recalled Which SUV was recalled
Bharat

Toyota recalled more than four thousand units of SUV, know what is the problem

जापानी कार कंपनी टोयोटा की ओर से एक बार फिर रिकॉल किया गया है। कंपनी ने इस बार अपनी बेहतरीन एसयूवी में से एक की चार हजार से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल किया है। किस खामी की जानकारी मिलने के बाद टोयोटा ने अपनी एसयूवी को वापस बुलाया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Sunil Shukla

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जिन 4026 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। उनमें पीछे की सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रेकेट में खराबी की जानकारी मिली है। जिसके बाद रिकॉल जारी किया गया है। #urban cruiser hyryder recall: टोयोटा ने वापस बुलाई#जानें क्या है खामी#toyota recalls more than four thousand units of mi

टोयोटा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जिन 4026 अर्बन क्रूजर हाईराइडर को वापस बुलाया गया है। उन्हें आठ अगस्त 2022 से लेकर 15 नवंबर 2022 के बीच बनाया गया था। इसके पहले और बाद में बनी कारों में इस तरह की खराबी नहीं है इसलिए उन्हें रिकॉल नहीं किया गया है।

टोयोटा ने अनाउंसमेंट सेक्शन में जानकारी दी है कि उसके मुताबिक रियर सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रेकेट में खराबी हो सकती है। लेकिन कंपनी ग्राहकों की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह से समझौता नहीं करना चाहती, इसलिए कंपनी ने इन कारों की जांच के लिए वापस बुलाया है। इस खामी के कारण कुछ मामलों में लंबे समय में यह ढीला हो सकता है और सही से काम नहीं कर सकता।

कंपनी की ओर से ऐसे ग्राहकों को जिन्होंने इस दौरान बनी यूनिट्स को खरीदा है, उन्हें फोन, मैसेज और ई-मेल के जरिए सूचना दी जाएगी। इसके अलावा वह नजदीकी शोरुम और सर्विस सेंटर से भी इसकी जानकारी ले सकते हैं। जिसके बाद एसयूवी को सर्विस सेंटर ले जाकर चेकिंग करवानी होगी और अगर कोई खामी मिलती है तो उसे बिना किसी चार्ज लिए ठीक किया जाएगा।

टोयोटा की ओर से साल में दूसरी बार कारों को रिकॉल किया गया है। इससे पहले कंपनी ने 17 जनवरी 2023 को ही 1390 यूनिट्स को रिकॉल किया गया था। तब भी कंपनी ने अर्बन क्रूजर हाईराइडर के साथ टोयोटा ग्लैंजा को वापस बुलाया था।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

वैदिक विज्ञान की वैश्विक प्रासंगिकता : ज्ञान, समय और चेतना का संगम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष: भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प, ‘समग्र विकास’ पर बल

Promotion Reservation — Time to Restore the Balance

आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर की मां मनोरा को अपहरण मामले में अंतरिम जमानत

Dr. Priyanka Shukla: Healing Chhattisgarh Beyond Hospitals