Akhilesh's strategy to make India win in UP 24/08/2023
Bharat

अखिलेश की यूपी में INDIA को जिताने की रणनीति

उत्तर प्रदेश में सपा के लिए MY फैक्टर हमेशा कारगर रहा है। चुनाव कोई भी हो, मुस्लिम और यादव हमेशा पार्टी का कोर वोट बैंक रहा है। 2024 से पहले अब अखिलेश PDA यानी दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक के साथ मैदान में हैं। यही वजह है कि मुस्लिमों में पिछड़े वर्ग पसमांदा पर ज्यादा फोकस कर रही है।

Sunil Shukla

दरअसल, यूपी में 19.6% मुस्लिम आबादी का बड़ा हिस्सा पिछड़ा वर्ग यानी पसमांदा का है। अगर BJP, बसपा और AIMIM के बीच ये समुदाय बंटा तो सपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। ऐसे में मुस्लिम वोटर्स का बिखराव रोकने के लिए अखिलेश यादव ने पसमांदा मुस्लिम को लेकर नई रणनीति तैयार की है। वजह यह है कि BJP पसमांदा की तरफ अपना फोकस कर रही है।

सपा की अल्पसंख्यक सभा में BJP को बेनकाब करने का ब्लूप्रिंट तैयार हुआ है। जल्द सपा शहर-शहर पसमांदा सम्मेलन करने की तैयारी कर रही है। महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा,"BJP की चाल है। मुस्लिम वोटर्स को बरगलाने की कोशिशें हो रही हैं। इसलिए हमें समाज के लोगों को सपा के पिछले कामों की याद दिलानी होगी।"

अब आपको 4 प्वाइंट में सपा की रणनीति समझाते हैं...

1.INDIA के बारे में अल्पसंख्यक समुदाय को बताएंगे
2024 में NDA से मुकाबले के लिए बने विपक्ष के INDIA को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय को जागरूक किया जाएगा। उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों में अल्पसंख्यक नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, मुस्लिम वोटर को यूनाइट करने के लिए शहर-शहर सभाएं की जाएंगी। BJP किस तरह से मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नीतियां लेकर आ रही है, ये लोगों को बताया जाएगा।

2.CAA और NRC याद दिलाओ
पिछले दिनों सपा के सांसद और विधायकों पर एफआईआर और संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई हुई। CAA और NRC को लेकर मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन किया। इस बैठक में अखिलेश और शिवपाल की मौजूदगी में तय हुआ कि बीजेपी द्वारा जानबूझकर मुकदमों के जरिए परेशान करने की रणनीति को पब्लिक के बीच लेकर जाया जाएगा।

साथ ही, BJP शासन में मुस्लिमों पर हुए अत्याचारों को मुद्दा बनाया जाएगा। सपा अल्पसंख्यक सभा में आए जिलों के नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में हुई पुलिस कार्रवाई के बारे में राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं को बताया। इसके बाद तय हुआ कि आने वाले चुनाव में BJP के खिलाफ यही सबसे बड़ा हथियार होगा।

3.बुलडोजर एक्शन की जद में आए मुस्लिम
सपा अल्पसंख्यक सभा में उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर एक्शन पर भी चर्चा हुई। कहा गया कि इससे मुस्लिम समाज को डराया जा रहा है। एक ही समुदाय को टारगेट किया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि बुलडोजर एक्शन गलत है। इस नीति के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। बुलडोजर नीति के खिलाफ सपा अभियान चलाएगी। खासतौर पर मुस्लिम समाज के लोगों की आवाज उठाई जाएगी।

4.मुस्लिम से पसमांदा छिटक न जाए
सभा में कहा गया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश की कैबिनेट में कुछ मुस्लिम चेहरों को शामिल करके पूरे देश में संदेश देने की कोशिश कर रही है। लेकिन वो पसमांदा के हितैषी नहीं हो सकते हैं। जिस तरीके से पसमांदा मुसलमान को लेकर बीजेपी अभियान और चुनाव प्रचार के दौरान ढोल पीट रही है। उसके पीछे सच्चाई इतनी है कि वह इनका इस्तेमाल करना चाहती है। इसलिए, मुस्लिम नेता जिलेवार पसमंदा मुसलमानों की सभाएं करेंगे।

भाजपा कायरों की जमात'
सभा में अखिलेश यादव ने कहा,"भाजपा नफरती और षड्यंत्रकारी पार्टी है। इसने देश की मिली-जुली संस्कृति पर आघात करने के साथ ही समाज को बांटने का काम किया है। भाजपा समाजवादी पार्टी और इसके नेतृत्व को बदनाम करती है। भाजपा वास्तविक मुद्दों के अर्थ बदलने में माहिर है। भाजपा लूट और भ्रष्टाचार से सराबोर है।"

अखिलेश यादव ने कहा,"भाजपा कायरों की जमात है। तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद इस बार समाजवादी पार्टी की ताकत के सामने भाजपा का घमंड चकनाचूर हो जाएगा। समाजवादी पार्टी का लक्ष्य बड़ा है। इंडिया गठबंधन और पीडीए मिलकर भाजपा को केन्द्र की सत्ता से हटाने में कामयाब होंगे।"

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Gujarat High Court Raps Yusuf Pathan for Encroachment: “Fame Doesn’t Grant Immunity”

रेड कॉरिडोर से डेवलपमेंट कॉरिडोर की ओर बढ़ रहा बस्तर” : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू

भारत अखंड और एक हिन्दू राष्ट्र है – डॉ. मोहन भागवत

Jodhpur - Socio-economic conditions of tribal areas will be discussed in the Samanvay Baithak

Dr.Ashwani Mahajan and the Swadeshi Jagran Manch: A Key Voice in India's Economic Policy