कोहिफिजा ठाणे के एएसआई सुनील मिश्रा ने बताया कि श्वेता मालवीय पिता भगवान सिंह मालवीय  बड़े तालाब में मृत पाई गई
कोहिफिजा ठाणे के एएसआई सुनील मिश्रा ने बताया कि श्वेता मालवीय पिता भगवान सिंह मालवीय बड़े तालाब में मृत पाई गई
Trending News

बैरागढ़ इलाके से लापता लड़की का शव बड़ा तालाब से बारामद हुआ

Sunil Shukla

मंगलवर सुबह कोहिफिजा पुलिस ने बैरागढ़ से लापता हुई बीए की स्टूडेंट का शव बड़े तालाब से बारामद किया|युवती सोमवार रात से घर से चली गई थी| 

पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है

कोहिफिजा ठाणे के एएसआई सुनील मिश्रा ने बताया कि श्वेता मालवीय पिता भगवान सिंह मालवीय  बड़े तालाब में मृत पाई गई|युवती गुरु द्वारे के पास बैरागढ़ में रहती थी | श्वेता बीए की स्टूडेंट थी साथी ही प्राइवेट जॉब भी करती थी |शुरुआत में जानकारी मिली है कि युवती के पिता भगवान सिंह मालवीय की दिमागी हाल ठीक नहीं थी या वे गाँव में रहते थे|

घर की सबसे बड़ी बेटी थी

कोहिफिजा पुलिस के मुताबिक श्वेता घर की सबसे बड़ी बेटी थी| परिवार जन ने बताया कि सोमवार रात सबके सोने के बाद पता नहीं कब वह घर से निकल गई|श्वेता की तीन बहन मैं और एक छोटा भाई है जो कपड़े की दुकान में काम करता है|चारो बच्चे मां के साथ बैरागढ़ में रहते हैं|

सुसाइड के कारण अभी अज्ञात है| कोहिफिजा पुलिस मामले की जांच में जुटी है| इस घाटना से पूरे इलाके में सांसी मशीन हुई है|

रविवार शाम को वीआईपी रोड पर कर्बला के पास पानी में एक महिला की लाश मिली। नगर निगम के गोताखोरों ने इसको बाहर निकाला। पुलिस अब तक महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई है। थाना कोहेफिजा के प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि वीआईपी रोड पर स्थित कर्बला रोड के पास बड़े तालाब में डूबने से महिला की मौत हो गई है। उसका शव जब पानी में दिखाई दिया तो नगर निगम फायर ब्रिगेड के गोताखोर मौके पर पहुंच गए। महिला के शव को पानी से बाहर निकालने पर इस बात का आभास हुआ कि लाश कम से कम एक दिन पुरानी है।

वाजपेयी ने बताया कि महिला ने मिलिट्री पेटर्न की जींस और टॉप पहना हुआ है। उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। वाजपेयी ने बताया कि महिला की डिटेल्स सभी थानों को भेज दी गई हैं, ताकि किसी गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर इसकी पहचान की जा सके।

सुसाइड प्वाइंट बना वीआईपी
पुलिस की सतत पेट्रोलिंग, नगर निगम गोताखोरों की निगरानी और हमेशा आवाजाही से भरे रहने वाले वीआईपी रोड पर खुदकुशी के मामले हमेशा बनते रहे हैं। कुछ समय पहले इन हालात को लेकर फिक्र भी की गई थी। जिसके बाद चौकसी बढ़ा दी गई थी लेकिन धीरे धीरे ये स्थितियां फिर से बनना शुरू होने लगी हैं

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Mob assault in Bishkek: Violence Against Indian and Pakistani Students at Hostels in Kyrgyzstan

पुणे लोकसभा निवडणूक 2024 लाइव्ह अपडेट्स: मतदार यादीतून नावे गायब झाल्याच्या तक्रारींमुळे पुण्यात संध्याकाळी 5 वाजेपर्यंत 44.9% मतदान

Embracing the Future: AI Revolutionizing Education

NEET exams: Case against Rajasthan student as proxy candidate appears in Navi Mumbai

जरा उसका मासूम चेहरा तो देखो! कौन विश्वास करेगा कि वह यह सब करने में सक्षम है