महाराष्ट्र : गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ आरोप गंभीर, 1-2 दिन में मिलकर लेंगे फैसला- शरद पवार

महाराष्ट्र : गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ आरोप गंभीर, 1-2 दिन में मिलकर लेंगे फैसला- शरद पवार

परमबीर के आरोपों पर पवार का पलटवार:NCP चीफ बोले- वझे की बहाली का फैसला परमबीर का था , गृह मंत्री के इस्तीफे पर उद्धव फैसला लें.

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर महाविकास अघाड़ी के नेताओं की ओर से बयान आने लगे हैं. गृहमंत्री और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता पर लगे आरोपों को लेकर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि गृहमंत्री पर जो आरोप लगाए गए हैं, वो गंभीर हैं और उनके खिलाफ एक्शन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेना है और इस पर एक-दो दिनों में बातचीत करके फैसला ले लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी यहां आने से पहले इस विषय पर मुख्यमंत्री ठाकरे से बातचीत हुई है.

उद्धव सरकार पर बीजेपी का निशाना:रविशंकर प्रसाद बोले- महाराष्ट्र के गृह मंत्री का टारगेट 100 करोड़ था तो बाकी मंत्रियों का कितना था

Press Conference

We demand a court monitored inquiry and Anil Deshmukh should resign and BJP will keep agitating till he submits his resignation! Devendra Fadnavis

यह भ्रष्टाचार नहीं, ऑपरेशन लूट
रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि मुंबई पुलिस के पूर्व असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे को किसके दबाव में लाया गया। शिवसेना के दबाव में, मुख्यमंत्री के या फिर शरद पवार के दबाव में? उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार का मामला नहीं है। यह ऑपरेशन लूट है। रंगदारी एक अपराध है और अगर इस मामले में शरद पवार को ब्रीफ किया जा रहा है, तो सवाल उठता है कि शरद पवार जब सरकार में नहीं हैं, तो उन्हें किस लिए ब्रीफ किया जा रहा है? सवाल यह भी उठता है कि पवार ने अपने स्तर पर क्या कदम उठाए?

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने रविवार दोपहर एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, "सचिन वझे को महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री और गृहमंत्री के आदेश पर सेवा में वापस लाया गया था। पवार साहब सच से भाग रहे हैं।" शरद पवार ने रविवार को ही एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्‍नर  की चिट्ठी से पैदा विवाद को 'साजिश' करार दिया था। पवार ने सिंह के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि 'यह शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है।'

NCP चीफ ने अजित और जयंत को दिल्ली बुलाया
पवार ने पार्टी के दो बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया है। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, NCP नेताओं के बीच अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को लेकर चर्चा की जाएगी।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com