
शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उज्जैन के महाकाल लोक के कॉरिडोर में मौजूद थे| उसी समय अजीत डोभाल के ऊपर आसमान में एक ड्रोन को उड़ता हुआ देखा गया था| अजीत डोभाल महालोक में 20 मिनट तक रुके थे| जहाँ वे इ-कार्ट में बैठकर महाकाल रहे थे| अजीत डोभाल की मौजूदगी में उड़ते हुए ड्रोन का वीडियो एक दिन बाद सोमवार को सामने आया| जिसके बाद से इस घटना को अजीत डोभाल की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया जा रहा है| उज्जैन पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही ड्रोन उड़ने वाले व्यक्ति को फ़ौरन गिरफ्तार कर लिया|
दरअसल भोपाल में 1 अप्रैल को हुई तीन दिवसीय कंबाइंड कमांडो कांफ्रेंस का समापन था| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए थे| कंबाइंड कमांडो कांफ्रेंस के समापन के बाद रात को अजीत डोभाल उज्जैन के महाकाल लोक के लिए पहुंचे थे| इसी समय उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई थी| अजीत डोभाल को जेड प्लस सुरक्षा मिली है| इसके बावजूद भी ऊनि कार्ट के ऊपर ड्रोन की मूवमेंट को वीडियो में साफ देखा जा रहा है| ड्रोन के बारें में सुरक्षा कर्मियों को पता चलते ही उन्होंने ड्रोन को जब्त कर लिया साथ ही ड्रोन उड़ने वाले व्यक्ति पर भी केस दर्ज किया गया है|
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi