अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री की प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को उपहार दिया है| सीएम ने मध्यप्रदेश की महिला अधिकारी कर्मचारियों को वर्षभर में 7 अतिरिक्त अवकाश देने का ऐलान किया|
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री की प्रदेश की महिलाओं  को बड़ी सौगात

प्रदेश में कुल 1.59 लाख अधिकारी कर्मचारी महिलाएं है|आमतौर पर वर्ष भर में 13 अवकाश मिलते है लेकिन अब विवाहित महिलाएं वर्षभर में 7 अतिरिक्त अवकाश ले सकती है|मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा"हमने तय किया है कि शासकीय सेवा में कार्यरत हमारी बहनों को अतिरिक्त रूप से 7 दिनों का आकस्मिक अवकाश और दिया जाएगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वह इसका उपयोग कर सकें"|शिवराज सिंह चौहान ने कहा महिलाओं को अपनी नौकरी को सँभालने के अलावा कई और जिम्मेदारियां निभानी पड़ती है| इसलिए अब महिलाएं 7 दिन का अतिरिक्त अवकाश ले सकती है| यह अवकाश महिला श्रेणी की हर महिला कर्मचारी को उपलब्ध किया जायेगा |

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com