Khandwa:सीएम ने बताया राहुल को कांग्रेस के लिए समस्या: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी

मध्यप्रदेश में लगातार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी को मानहानि के केस में सजा होने के विरोध कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहें हैं|शुक्रवार को रानीकमलपति रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रूककर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था| आज दूसरे दिन भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है|
Khandwa:सीएम ने बताया राहुल को कांग्रेस के लिए समस्या: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी

खंडवा के बीजेपी दफ्तर का घेराव कर 20 कांग्रेस नेताओं ने मुँह पर काली पट्टी बांधकर मौन प्रदार्शन किया| प्रदर्शन करने वाले सभी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है| सभी नेता अपने अपने हाथों में "डरो मत" के नारे के साथ राहुल गाँधी की तस्वीर थामें हुए थे| प्रदर्शन कर रहे नेता मुँह पर काली पट्टी भी बांधे थे जिसमें ताला लगा हुआ था | कांग्रेस पार्टी का कहना है की मोदी सरकार अपनी तानाशाही के चलते विपक्ष पर ताला लगाना चाहती है|

दरअसल गुजरात के सूरत कोर्ट ने राहुल गाँधी को मानहानि के मामले में दो साल के कारावास की सजा सुनाई है| साथ ही केरल के वायनाड से राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है| सी वजह से पूरे देश में सियासत गरमा गई है| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के मौन प्रदर्शन पर कहा है की " अब मुँह पर ताला लगाने से कुछ नहीं होगा|

राहुल गांधी को मोदी जाती का अपमान करते वक्त मुँह पर ताला लगाना था| अगर उस समय आप आपने मुँह पर ताला लगा लेते तो यह सब नहीं होता| सीएम ने कहा की आपने पिछड़े वर्ग का अपमान किया| पिछड़े वर्ग में जन्म लेना क्या कोई पाप है? उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस देश की समस्या है और राहुल गाँधी कांग्रेस की|

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Related Stories

No stories found.
Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com