पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रम में सात दिनों के लिए रुद्राक्ष वितरण महोत्सव आयोजन किया गया है|रुद्राक्ष वितरण के पहले ही दिन अनुमान से ज्यादा भक्तों की भीड़ से कुबेरेश्वर धाम में व्यवस्था बिगडते हुए दिखी|अनुमानित संख्या से ज्यादा भक्तो की उपस्थित के कारण भोपाल-इंदौर हाईवे पर जाम की स्थिति को देखने को मिली|धाम में मची अफरा-तफरी के करण करीब 15 लोग लापता हो गए|लापता हुए लोगो के परिजनो को उनको तलाशने में भी दिक्कते आ रही है|हलांकी कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि जब तक व्यवस्था नहीं सुधरती तब तक रुद्राक्ष वितरण नहीं होगा|शुक्रवार को भी रुद्राक्ष वितरण काउंटर बंद रखे गए हैं, इसके बाद भी भक्त लगा तार धाम पहुंचते नजर आ रहे हैं | काई लोग कल हुई अव्यवस्था के कारण बिना रुद्राक्ष लिए ही अपने घरों को लौट गए|
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi