Bhopal:महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी यातायात व्यवस्था

प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 6 मार्च को प्रदेश भर की महिला पुलिस कर्मी अलग शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगी| पुलिस वीभाग की इस नहीं पहल के तहत अलग शहरों की महिला पुलिस कर्मी शहरों के मुख्यमार्गो और चौराहो पर तैनात रहेंगी| इस पहल का उद्देश्य जनता को ट्रैफिक नियमो और हेलमेट लगाकर गाड़ी सुरक्षित रूप से चलने का सन्देश देना है|
Bhopal:महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी  यातायात व्यवस्था

आपको बता दे की 8 मार्च को विश्व महिला दिवस है पर 8 मार्च होली भी है ऐसे में प्रदेश में विश्व महिला दिवस के अवसर पर ६ मार्च को ही यह नयी पहल की जा रही है| प्रदेश भर में 6 मार्च को सुबह 8 बजे से सभी शहरों में महिला पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था सँभालने की जिम्मेदारी दी जाएगी| साथ ही सभी महिला पुलिसकर्मी यातायात नियंत्रण के कार्य को संचालित करेंगी| ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरूकता फ़ैलाने का कार्य करेंगी| यातायात विभाग ने राजधानी भोपाल,इंदौर,उज्जैन,ग्वालियर सहित अन्य शहरों में महिला पुलिसकर्मी की हर चौराहो पर ड्यूटी लगायी जाएगी| महिला पुलिस के लोगो को ट्रैफिक नियम जैसे सीट बेल्ट पहनना, हेलमेट लगाना, वाहन चलाते वक्त मोबाइल इस्तेमाल न करना ,ओवर स्पीडिंग जैसे अन्य यातायात नियमो की समझाइश देती हुई नज़र आएँगी| प्रदेश भर में जागरूकता फ़ैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक, पोस्टर्स,पेंटिंग प्रतियोगता और प्रश्न मंच जैसे गतिविधिओं के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी|

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com