मध्यप्रदेश में लांच हुई युवा नीति; अब बार-बार नहीं भरना पड़ेगा परीक्षा

आज राजधानी भोपाल मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में युवा महा पंचायत का आयोजन हुआ| युवा महा पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवा नीति का शुभआरंभ किया| शिक्षा के क्षेत्र युवा नीति के अंतरगत कई योजनाओं का उद्घाटन किया| कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव जी और राज गुरु को सम्मान देते हुए पुष्प अर्पित कर दीसप प्रज्जवलन किया|
मध्यप्रदेश में लांच हुई युवा नीति; अब बार-बार नहीं भरना पड़ेगा परीक्षा

मुख्यमंत्री ने युवा नीति की घोषणा करते वक्त कहा की अब युवा वर्ग को अलग परीक्षा के लिए बार-बार परीक्षा शुल्क नहीं देना पड़ेगा| अब युवाओं को परीक्षा शुल्क से सम्बंधित परेशानियों से नहीं गुजरना पड़ेगा|

युवा नीति 2023 के अंतर्गत योजनाएं

बेरोजगार युवाओं के लिए

1.युवा कौशल कमाई योजना

इस योजना में युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान प्रतिमाह 8 हज़ार रुपये की राशि मिलेगी|

इस योजना के रजिस्ट्रेशन 1 जून से शुरू होंगे|

ट्रेनिंग राशि १ जुलाई को दी जाएगी|

2. मेधावी विद्यार्थी योजना

इस योजना में परिवार की आर्थिक आये की सीमा बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दी गयी है|

3. इस योजना में नीट के आधार पर दो मेरिट लिस्ट बनेगी जिसमे 95% नीट से और दूसरी सूचि में 5 % सरकारी स्कूल के बच्चो को मेडिकल कॉलेज में एड्मिशन दिया जायेगा|

4.अब से सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा में वन टाइम फीस स्कीम लागु हो गयी है| मतलब अब से सरकारी नौकरी की तैयारियां कर रहे छात्रों को एक बार ही परीक्षा शुल्क देना होगा|

5.एक हज़ार जन जातीय युवा कलाकारों को 3 महीने की अवधि के लिए 10 हज़ार मानदेय पर फ़ेलोशिप प्रदान की जाएगी|

6. प्रदेश में 100 करोड़ की लगत से बनेगा स्टूडेंट इनोवेशन फण्ड|

7. प्रदेश मेंयुवा आयोग का पुनर्गठन होगा|

8. अब से हर साल खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन होगा|

9. अगले साल प्रदेश के बजट में" युवा बजट" अलग से प्रस्तुत होगा|

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com