मध्यप्रदेश का निमाड़ बना शिमला, जमकर आसमान से बरसे ओले

मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम अलग ही मोड़ ले रहा है| प्रदेश के कई जिलों में भरी ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान झेलना पड़ा रहा है| कई जगहों पर अधिक मात्रा में ओलावृष्टि हुई की लोग इसकी तुलना कश्मीर से करने लगे| बारिश ख़ासकर प्रदेश के निमाड़ और मालवा जैसे क्षेत्रो में ज्यादा हो रही है|
मध्यप्रदेश का निमाड़ बना शिमला, जमकर आसमान से बरसे ओले

प्रदेश में इन दिनों ख़राब मौसम के चलते किसानो को गेहूं,चना,बाजरा और मक्का जैसे फसलों की कटाई करने में दिक्कत आ रही है साथ ही अधिकतम फसलें तेज़ बारिश और ओलावृष्टि के कारण ख़राब हो गयी हैं| इतना ही नही गेहूं जैसे फसलों के साथ साथ प्याज लहसुन की फसलें भी बर्बाद हो गयी है| जिन भी किसानो ने ज्यादा आय के लिए अन्य फसलें बोई थी उन्हें भी इस भीषण मौसम के कारण निराशा ही मिल रही है|

पिछले कुछ दिनों से तेज़ वर्षा और ओलावृष्टि के कारण मंदसौर, डिंडौरी, खरगोन, रायसेन, आगर-मालवा, शिवपुरी और ग्वालियर के घाटीगांव में तो कश्मीर जैसा हाल है| इन क्षेत्रो की जमीन पर बर्फ की चादर बिछ गई है| लोग सेल्फी ले रहे है और बर्फ से खेलते हुए इस ओलावृष्टि का आनंद ले रहें हैं| मौसम ब्विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1.57 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है|

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com