
दरअसल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के उपनाम पर साल 2019 में अशोभनीय टिप्पिणी कि थी| जिसके बाद से उनपर गुजरात के सूरत कोर्ट में मानहानि का केस चल रहा था| लेकिन सदस्यता ख़त्म होने की खबर के कुछ घंटो बाद ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे| आपको बता दे की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रैन के सामने आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे|
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं ने ट्रैन के इंजन पर चढ़कर जमकर हंगामा किया| हाथों में मशाल लिए कार्यकर्ताओं ने जबलपुर की ओर जा रही ट्रैन के सामने आकर विरोध में नारेबाजी की | इतना ही नहीं कांग्रेस ने देवास में भी विरोध प्रदर्शन किया है| रानीकमला पति रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस के करीब 15 मिनट तक हंगामा करने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर सभी कार्यताओं को खदेड़ा और ट्राई को रवाना किया|
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi