इंदौर में दिखा अनोखा विरोध प्रदर्शन, अडानी के जिन्न वाले पोस्टर किये इस्तेमाल

राहुल गाँधी की सदस्यता ख़त्म होने के कारण मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में लगातार कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है| आज इंदौर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में अनोखे पोटर्स का उपयोग किया है| कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्रियों ने मुँह पर काली पट्टी और ताला बांधकर विरोध जताया|
Photo Credit: Dainik Baskar
Photo Credit: Dainik Baskar

देश भर में राहुल गाँधी की लोकसभा ख़त्म करने का विरोध हो रहा है | प्रदेश में इस विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है| इसी कड़ी में सोमवार को इंदौर के रीगल चौराहे पर भी कांग्रेस के नेताओं ने हाथ में पोस्टर पकड़ कर विरोध प्रदर्शन किया| इंदौर के भी अन्य क्षेत्रो में कांग्रेस का यह प्रदर्शन देखने को मिला| कांग्रेस पार्टी की नेत्रियों ने मुँह पर काली पट्टी और टाला लगाकर मौन प्रदर्शन किया|

प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी ने एक अनोखे किस्म के पोस्टर्स का उपयोग किया| इन पोस्टरों में गौतम अडानी की आका और सरकर की चिराग से निकले हुए जिन्न से तुलना की जा रही थी| विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता ने बताया की " हमने जो पोस्टर्स रीगल चौराहे पर जो पोस्टर्स लगाएं है उसका मतलब है की गौतम अडानी के पास एक चिराग है| जब-जब वह उस चिराग को घिसता है तो भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार नाम का जिन्न निकलता है| अडानी जिन्न या कह सकते हैं सरकार से जो भी मांगता है उसे वो मिल जाता है| इस बार अडानी ने माँगा की राहुल गाँधी उनके ऊपर बहुत प्रश्न कर रहें है| साथ ही राहुल गाँधी उनके घोटालों को उजागर कर रहें हैं| कांग्रेस का आगे कहना था की राहुल गाँधी मुझसे 20,000 करोड़ को लेकर सवाल कर रहें है इसलिए उनकी सदस्यता समाप्त की जाए| अडानी से जैसे ही जिन्न से बोला तो मोदी सरकार ने षड़यंत्र रचा कर राहुल गाँधी की सदस्यता ख़त्म कर दी| पोस्टर्स पर भी गौतम अडानी की फोटो के हाथ में बीजेपी नामक जिन्न का चित्र छपा हुआ था|

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com