टॉपलेस पोज दे चुकीं फिनलैंड की पूर्व पीएम के फैसले ने तोड़ा लोगों का दिल, की थीं ये 4 बड़ी गलतियां

फिनलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री सना मारिन ने राजनीति को छोड़ने का ऐलान करके सबको चौंका दिया है।
The decision of the former PM of Finland, who had posed topless, broke people's hearts, she had made these 4 big mistakes.
The decision of the former PM of Finland, who had posed topless, broke people's hearts, she had made these 4 big mistakes.09/09/2023

Finland’s ex PM Sanna Marin quits politics: फिनलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री सना मारिन ने राजनीति को छोड़ने का ऐलान करके सबको चौंका दिया है। 37 वर्षीय सना विश्व की सबसे खूबसूरत नेताओं में शुमार हैं। वर्ष 2019 में वह फिनलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी थीं। आइये जानते हैं कि वह कौन-कौन से विवाद हैं, जिनकी वजह से इस युवा नेता को राजनीति को बाय-बाय कहना पड़ा।

विवादित फोटो वायरल होने पर बढ़ा था विवाद

अगस्त 2022 में एक आपत्तिजनक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें सना मारिन दो महिलाओं के साथ आधिकारिक ग्रीष्मकालीन आवास पर चुंबन और टॉपलेस पोज देते हुए नजर आई थीं। इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद देश में जमकर बवाल मचा था। विपक्ष ने इस पर जमकर राजनीति करते हुए सना का इस्तीफा मांगा था।

सरकारी आवास पर की निजीपार्टी

इससे पहले एक और वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सना मारिन अपने दोस्तों के साथ नाचते और गाते दिखाई दी थीं। इसके बाद देश में चर्चा छिड़ गई थी कि एक पीएम सरकारी आवास पर कैसे पार्टी कर सकती हैं? क्या उन्हें ऐसा करने का अधिकार है।

शराब पीकर पार्टी करने पर हुई थी आलोचना

इससे भी पहले फिनलैंड की तत्कालीन प्रधानमंत्री सना मरीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वह शराब के नशे में दोस्तों संग डांस करती नजर आई थी। इस पर विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया था कि सना मरीन ने दोस्तों के साथ पार्टी में ड्रग्स ली। इसके बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने कहा था कि सिर्फ शराब पी है, न कि ड्रग्स लिया है। उन्होंने यहां तक कहा था कि वह ड्रग्स के टेस्ट के लिए तैयार हैं। बाद में टेस्ट किया तो वह निर्दोष पाई गई थीं।कोरोना काल में पार्टी करने पर हुई थी आलोचनाफिनलैंड की तत्कालीन पीएम ने 2021 में पार्टी की थी, जब कोरोना का खौफ लोगों के घरों और दिलों पर छाय़ा था। इसके बाद लोगों ने सना मारिन की जमकर खिंचाई की थी।

सना के बारे में जानें अहम बातें

फरवरी, 2022 में जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो इस पर सना मारिन ने मुखर होकर ब्लादिमीर पुतिन का विरोध किया था। इस पर उनकी खूब सराहना भी हुई थी।

यह भी जानें दुनिया की सबसे खूबसूरत युवा नेताओं में शुमार सना मिरेला मारिन का जन्म 16 नवंबर, 1985 को हेलसिंकी में हुआ था।

वह टाम्परे जाने से पहले एस्पू और पिर्ककला में भी रहीं।

साल 2021 में वह कोरोना काल के दौरान पार्टी करती दिखी थीं। मामला सामने आने पर उन्होंने माफी भी मांगी थी।

 फिनलैंड नाटो सैन्य गठबंधन में शामिल हुआ है, जिसमें बतौर पीएम अहम भूमिका रही।

 वर्ष 2019 में सना मरीन फिनलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी थीं। इसके साथ ही दुनिया में सबसे कम उम्र की पीएम का रुतबा भी हासिल किया था।

सना मरीन के नेतृत्व में फिनलैंड का सार्वजनिक कर्ज देश की जीडीपी का 70 प्रतिशत पहुंच गया था। भले ही सना मारिन के राजनीति को अलविदा कहने पर विरोधी खुश हों, लेकिन इससे उनके प्रशंसकों का दिल टूटा है।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com