
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिखी भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधाें की नई तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मैच देखते हुए फोटो की ट्वीट
पिछले नौ सालों में अहमदाबाद का दौरा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पीएम 18वें राष्ट्र्ध्यक्ष
पीएम नरेंद्र मोदी ने डिप्लोमेसी को हैदराबाद हाउस से निकालकर से दिया अलग मुकाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दिखाया कि दो देशों के बीच कूटनीति को कई आयाम हो सकते हैं। उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया के 75 से क्रिकेट के संबंधों के जरिए अहमआदाबाद से चीन और पाकिस्तान को बड़ा संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज के बीच अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में जो गर्मजोशी और
जुगलबंदी दिखी तो वह दोनों देशों की मजबूत होते रिश्तों की एक झलक है। ये मोदी स्टाइल है जिसने डिप्लोमेसी को हैदराबाद हाउस के बंद कमरों से दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचा दिया। शायद यह मोदी की अगुवाई में भारत वैश्विक ताकत बनने के संकेत हैं कि नौ साल से कम समय में 18 देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अहमदाबाद के मेहमान बने हैं। इनमें दुनिया के कई ताकतवर मुल्कों के राष्ट्रध्यक्षों के नाम भी शामिल हैं।
2014 अब तक 18 देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नई दिल्ली के निकलकर अहमदाबाद पहुंचे हैं। पहले भी विदेशी राष्ट्रध्यक्षों का अहमदाबाद दौरा होता था, लेकिन तब यह दौरा साबरमती आश्रम में बापू को श्रद्वाजंलि देने तक सीमित था। पीएम मोदी ने डिप्लोमेसी नई चीजों को जोड़ते हुए नए भारत के विविध रंगों को भरने की कोशिश है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम जब अहमदाबाद पहुंचे तो सबसे पहले वह सीधे साबरमती आश्रम गए और महात्मा गांधी काे नमन किया। इसके बाद उन्होंने साबरमती रिवरफ्रंट को देखा और फिर राजभवन जाकर आदिवासी नृत्य और गुजराती संस्कृति के बीच होली खेली। अहमदाबाद में ग्रैंड वेलकम से एंथनी अल्बनीज अभिभूत दिखाई दिए। वे जब राजभवन में होली समारोह में थे तो खुद के मोबाइल से फोटो क्लिक करते दिखे। उन्होंने अगले दिन मैच के दौरान भी पीएम मोदी के साथ सेल्फी और फोटो खींची।
इससे पहले जब शीं जिनपिंग अहमदबाद पहुंचे तो उनका भी एक अलग अंदाज में स्वागत हुआ था। नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की गूंज पूरी दुनिया में हुई थी।
पीपुल कनेक्ट डिप्लोमेसी
गुजरात के वरिष्ठ जपन पाठक कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिप्लोमेसी को हैदराबाद हाउस से बाहर नहीं निकाला है बल्कि डिप्लोमेसी से लोगों को भी जोड़ दिया है। पाठक कहते हैं क्रिकेट टेस्ट मैच तो होना ही था, लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट के संबंधों के 75 सालों को सेलिब्रेट करने का इससे अच्छा और कोई तरीका नहीं हो सकता था। एक साल से अधिक लोगों दोनों देशों के पीएम का अभिभावदन किया। खिलाड़ियों की हौसलअफजाई हुई। इसके अलावा दोनों देशों के लोगों के बीच इस दौरे और संबंधों को लेकर चर्चा हुई। सिर्फ दो प्रधानमंत्री नहीं मिले, बल्कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के लोगों के बीच नजदीकी बढ़ी।
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi