Stock Market Closing: आखिरी घंटें में खरीदारी के चलते मामूली तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, आईटी स्टॉक्स धड़ाम

Share Market Update: मंगलवार के सत्र में आईटी सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
Stock Market Closing
Stock Market Closing 06/06/2023

Stock Market Closing On 6th June 2023: मंगलवार के कारोबारी सत्र में आखिरी घंटो में निवेशकों की खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ है. हालांकि ये बढ़त बेहद मामूली है. इससे पहले दिन के कारोबार में सेंसेक्स 233 और निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन बाजार बंद होने समय सेंसेक्स 5 अंकों की मामूली तेजी के साथ 62,792 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18,599 अंकों पर बंद हुआ है. इससे पहले आईटी शेयरों में भारी गिरावट के चलते पूरे दिन बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. 

सेक्टोरोल अपडेट 

आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, रियल एस्टेट, इंफ्रा, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुआ जबकि आईटी, सरकारी बैंक, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया और एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुए. मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुआ है. निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर तेजी के साथ तो 22 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ और 13 नीचे गिरकर बंद हुए.   

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 

आज के कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट 2.93 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.90 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.88 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.68 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.42 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि इंफोसिस 1.98 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.88 फीसदी, टीसीएस 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

निवेशकों की संपत्ति में उछाल 

आईटी स्टॉक्स में गिरावट के बावजूद निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. आज के कारोबार के खत्म होने पर बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 286.62 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले ट्रेडिंग सत्र में 286.06 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति  56000 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. 

Stock Market Closing On 6th June 2023
Stock Market Closing On 6th June 202306/06/2023

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com