सचिन पायलट का अनशन 'पार्टी विरोधी गतिविधि' : कांग्रेस

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के प्रस्तावित धरने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने कहा है कि उसकी मौजूदा सरकार के खिलाफ ऐसे किसी भी विरोध प्रदर्शन को पार्टी विरोधी गतिविधि माना जाएगा.
Sachin Pilot's fast 'anti-party activity': Congress
Sachin Pilot's fast 'anti-party activity': Congress11/04/2023

राजस्थान में सत्तासीन कांग्रेस (Congress) और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच तनाव एक बार फिर उजागर हुआ है. पायलट ने आज जयपुर में शहीद स्मारक पर अनशन करने की घोषणा की है. वह अनशन स्‍थल पर पहुंच भी गए हैं. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अनशन पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट में सचिन पायलट के तरीके पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट को किसी तरह की कोई दिक्कत थी, तो बात करनी चाहिए थी, इस तरह अनशन करना पार्टी हितों के खिलाफ है.सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- 'सचिन पायलट सवा साल डिप्टी सीएम रहे, तब करप्शन का मुद्दा क्यों नहीं उठाया? मेरे से मुलाकात में कभी उन्होंने करप्शन पर बात नहीं की. पार्टी प्लेटफार्म पर बात करने की जगह सीधे अनशन पर बैठना गलत है.'

Statement issued by Shri Sukhjinder Singh Randhawa, AICC In charge of Rajasthan. pic.twitter.com/PMn8aDdu0O — INC Sandesh (@INCSandesh) April 10, 2023 'मैं पायलट के संपर्क में' सचिन पायलट के 11 अप्रैल को होने वाले अनशन पर रंधावा ने बयान जारी करते हुए कहा, 'सचिन पायलट का एक दिन का अनशन पार्टी हितों के खिलाफ है. यह एंटी पार्टी एक्टिविटी है. अगर उन्हें अपनी सरकार से कोई दिक्कत थी, तो उसे मीडिया के बजाय पार्टी फोरम में उठाना चाहिए था. मैं पांच महीने से AICC इंचार्ज हूं. लेकिन पायलट ने कभी भी मेरे साथ इन समस्याओं पर चर्चा नहीं की. मैं उनके संपर्क में हूं और उनसे अभी भी विनम्र तरीके से बात करने की अपील कर रहा हूं, क्योंकि वह कांग्रेस पार्टी की एक संपत्ति हैं.'

'भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही कांग्रेस'
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट को याद दिलाते हुए कहा, 'कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है. सचिन पायलट को मुझसे बात करनी चाहिए थी. मैं सीएम गहलोत से बात करता. अगर उसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जाता, तो फिर पायलट को अनशन का हक था, लेकिन उन्होंने पार्टी में मुद्दे को रखने के बजाय सीधे ही अनशन का रास्ता चुना, जो कि सही नहीं है.'

क्यों अनशन करेंगे पायलट?
सचिन पायलट ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजस्थान में अगर भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई नहीं की गई, तो वह गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ खान घोटाले के साथ ही ललित मोदी कांड पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार ने मजबूती से एक्शन नहीं लिया है.

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com