Rules Changes From 1st April 2023: 1 अप्रैल से होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव, फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम

Rules Changes From 1st April 2023: अगले महीने होने वाले बदलाव में गैस सिलेंडर के दाम (Gas cylinder prices), बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays), आधार-पैन लिंक (Aadhaar-PAN link) सहित कई चीजें शामिल हैं
Rules Changes From 1st April 2023
Rules Changes From 1st April 202314/03/2023

वित्त वर्ष 2023 खत्म होने जा रहा है. यह महीना यानी मार्च इस वित्त वर्ष का आखिरी महीना है. हर सेक्टर के लिए यह महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. वित्त वर्ष के अंतिम महीने में कई जरूरी काम आपको निपटाने होते हैं. क्योंकि नई वित्त वर्ष में कई नियमों में बदलाव किया जाता है. इसलिए अगर कोई जरूरी काम अटके हैं तो उन्हें 31 मार्च से पहले फटाफट निपटा लें. क्योंकि अगर आपने समय रहते इन जरूरी कामों को नहीं निपटाया तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हर महीने की शुरुआत की तरह ही अप्रैल में भी कई नए नियम (New Rules From1 April 2023) लागू होने जा रहे हैं. एक अप्रैल से होने जा रहे इन बदलावों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.

आज हम आपको 1 अप्रैल से होने जा रहे ऐसे कुछ बड़े बदलाव (Rules Changes From April 1, 2023) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे सीधे आपकी जेब पर असर पड़ने वाला है. अगर आपको इन बदलावों के बारे में जानकारी होगी तो आप बिना किसी चिंता के अपना काम समय रहते निपटा सकते हैं. अगले महीने होने वाले बदलाव में गैस सिलेंडर के दाम (Gas cylinder prices), बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays),आधार-पैन लिंक (Aadhaar-PAN link) सहित कई चीजें शामिल हैं. इस बदलावों से आपका बजट बिगड़ सकता है, जिसका सीधा असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं…

बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल से लेकर गैंस सिलेंडर के नए रेट जारी करती है. मार्च में LPG गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमत में 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी. इसके साथ ही कमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 350 रुपये का इजाफा किया गया था. अगले महीने एक बार फिर गैस की कीमतों में बदलाव (Gas Prices Change) हो सकता है. 

अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays In April 2023)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से अप्रैल 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays In April 2023) की लिस्ट जारी कर दी गई हैं. जिसके मुताबिक, अप्रैल 2023 में कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank Closed) रहने वाले हैं. अगले महीने साप्ताहिक छुट्टियों से लेकर अलग-अलग राज्यों में होनेवाले त्योहारों के चलते 15 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेगी. अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें. अगर बैंकों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी तो आप ये जरूरी काम नहीं कर पाएंगे.

31 मार्च से पहले Pan-Aadhaar link कराना अनिवार्य

अगर आपके  पैन कार्ड को अभी तक आधार से लिंक नहीं कराया है तो इसे फटाफट कर लें. क्योंकि  पैन कार्ड (Pan Card) को आधार (Aadhaar) से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है. इसलिए 31 मार्च से पहले अगर आपने पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक (Pan Aadhaar link) नहीं काराया तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. ऐसा होने पर आपके की काम जरूरी काम अटक सकते हैं.

सोने के आभूषणों की बिक्री के नियमों में बदलाव

अगला महीना सोने की खरीदारी करने वालों के लिए भी अहम है. उपभोक्ता मंत्रालय एक अप्रैल से सोने के आभूषणों की बिक्री के नियमों में बदलाव कर रहा है. नए नियम के अनुसार, 31 मार्च, 2023 के बाद चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) वाले आभूषणों की बिक्री नहीं की जा सकती है. एक अप्रैल 2023 से सिर्फ छह डिजिट वाले हॉलमार्क ज्वैलरी की बिक पाएंगे.

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com