World Cup में दिखेगा रोहित शर्मा का पुराना अंदाज, पूर्व भारतीय दिग्गज का दावा, इतने शतक ठोकेंगे

विश्वकप में रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर एक पूर्व भारतीय क्रिकेट ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने हिटमैन के शतकों की बात कही है।
Rohit Sharma's old style will be seen in the World Cup, former Indian veteran claims, will hit so many centuries
Rohit Sharma's old style will be seen in the World Cup, former Indian veteran claims, will hit so many centuries26/08/2023

 वनडे विश्वकप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही हो रहा है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस विश्वकप को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, लिहाजा हिटमैन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। रोहित शर्मा को लेकर एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया है कि इस बार विश्वकप में रोहित शर्मा कितने शतक लगाएंगे।

आकाश चोपड़ा ने रोहित के लिए भी भविष्यवाणी

दरअसल, कमेंटेटर और भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हिटमैन को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि रोहित शर्मा विश्वकप में अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगे और हिटमैन का बल्ला विश्वकप में जमकर बोलेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार विश्वकप में रोहित के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। जिस पर वह खरे उतरेंगे।

तीन शतक लगाएंगे

आकाश चोपड़ा का कहना है कि रोहित शर्मा विश्वकप में तीन शतक जरूर लगाएंगे। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर यह बात कही है। बता दें कि 2015 और 2019 के विश्वकप में भी रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा को लेकर आप यह मान सकते हैं कि इस बार वह विश्वकप में विरोधियों को धोने वाले हैं।

एशिया कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया

बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया एशिया कप की तैयारियों में जुट गई है। 2 सितंबर को भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। यही से इंडिया के एशिया कप की शुरुआत होगी। फिलहाल भारतीय टीम एनसीए के कैंप अभ्यास में जुटी है। इसके बाद 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप की तैयारियों में टीम इंडिया जुटेगी।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com