SRH vs RR Preview: हैदराबाद के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 रविवार शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा।
Rajasthan Royals will go for a hat-trick of victory, see pitch report and possible playing 11
Rajasthan Royals will go for a hat-trick of victory, see pitch report and possible playing 1107/05/2023

 इंडियन प्रीमियर लीग 2023 रविवार शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में हैदराबाद आखिरी स्थान पर है वहीं राजस्थान की टीम चौथे स्थान पर मौजूद है।

इस मैच में हैदराबाद की कप्तानी एडन मार्करम कर रहे हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी। मैच में हैदराबाद की टीम केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस में आगे बने रहने के लिए उतरेगी।

राजस्थान का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

राजस्थान को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 5 में जीत और जबकि इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अभी टीम 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन बाद में वह फिसलती नजर आ ही है।

राजस्थान के टॉप परफॉर्मर्स

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए हैं। उनके खाते में अब तक 442 रन है। उनके नाम एक शतकीय पारी भी है। वहीं गेंदबाजी में चहल और अश्विन की जोड़ी कमाल मचा रही है। अश्विन ने 13 तो चहल ने अब तक 12 विकेट झटक लिए हैं।

प्रदर्शन

हैदराबाद को इस सीजन अब तक खेले गए 9 मैचों में सिर्फ तीन जीत नसीब हुई है जबकि छह मैचों में हार मिली है। हैदराबाद 10 टीमों की तालिका में नौवें स्थान पर है। टीम को आखिरी मैच में केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

हैदराबाद की तरफ से परफॉर्म करने वाले टॉप खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए हैं। उन्होंने 9 मैचों में 190 रन बटोरे हैं। इसके अलावा टीम के लिए गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट मयंक मार्कंडे ने लिए हैं। जिन्होंने मात्र 7 मैचों में ही 11 सफलताएं अपने नाम की है। इसके अलावा हेनरी क्लासेन भी बेहतरीन लय में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।

RR vs SRH Head to Head

राजस्थान और हैदराबाद के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड में लगभग बराबरी देखने को मिलती है। दोनों के बीच अब तक 17 मैच खेले गए हैं जिसमें से हैदराबाद ने 8 व राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैच जीते हैं। दोनों के बीच खेले गए पिछले दो मैचों में राजस्थान ने जीत हासिल की है। ऐसे में वह जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।

Jaipur Pitch Report

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक मदद मिलती है। यहां पर अब तक कुल 48 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 33 बार जीत हासिल हुई है। वहीं पहले बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 17 मुकाबलों में जीत मिली है। पिच हालांकि धीमी है जिसके चलते गेंदबाजों को ज्यादा बढ़त मिलती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्‌डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, एडम जंपा, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Related Stories

No stories found.
Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com