बारिश से PM का 7 जुलाई का कुशीनगर दौरा रद्द

यूपी में मानसूनी बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है। लखनऊ में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। यहां मंगलवार सुबह बलरामपुर हॉस्पिटल के सामने बारिश के कारण सड़क धंस गई। इसमें कार गड्ढे में गिर गई। सहारनपुर में भी बारिश हो रही है। उधर, भारी बारिश के चलते कुशीनगर में पीएम मोदी का 7 जुलाई को आने का कार्यक्रम रद्द हो गया।
बारिश से PM का 7 जुलाई का कुशीनगर दौरा रद्द
बारिश से PM का 7 जुलाई का कुशीनगर दौरा रद्द04/07/2023

मौसम विभाग ने मंगलवार को 38 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है। इनमें 18 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है, ज्यादातर जिले पूर्वी यूपी के हैं। ये अलर्ट 5 जुलाई तक के लिए है। वहीं पश्चिमी यूपी में भी अच्छी बारिश के आसार हैं।

कुशीनगर में जहां PM की सभा थी, वहां पानी भरा
पीएम नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई को गोरखपुर और कुशीनगर का दौरा प्रस्तावित है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि कुशीनगर में सभा स्थल पर पानी भरने के कारण PM का दौरा रद्द हो गया है। यहां पीएम को महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय के शिलान्यास करना था। इसके अलावा, 5 जुलाई को CM योगी का वरवा आलू शोध फॉर्म पर होने वाली बैठक को भी रद्द कर दिया है।

इन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक- पीलीभीत, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, देवरिया में भारी बारिश का अलर्ट है।

इन 20 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक- बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर और गाजीपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

चक्रवाती हवाएं करा रहीं पूर्वी यूपी में जोरदार बारिश
कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी यूपी और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर है। इसके चलते यूपी के पूर्वी भाग में ज्यादा बारिश हो रही है। अगले 48 घंटे तक यहां भारी बारिश का अनुमान भी है।

कानपुर में अलर्ट के बावजूद कल बारिश नहीं
कानपुर मंडल के 6 जिलों (औरैया, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर) में सोमवार को अलर्ट के बाद भी बारिश नहीं हुई। हवा में नमी के चलते लोगों को उमस ने परेशान कर दिया। वहीं, पश्चिमी यूपी में भी बारिश न होने और धूप निकलने से लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे।

लखनऊ में भी हल्की बारिश और धूप ने सोमवार शाम तक उमस बढ़ा दी। हालांकि रात में झमाझम बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं तो मौसम ठंडा हो गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, जुलाई में अच्छी बारिश के संकेत हैं।

इन जिलों में सोमवार को जमकर बरसे बदरा

  • आगे आपको यूपी के जिलों में मौसम का क्या हाल बताते हैं:-

सहारनपुर में झमाझम बारिश हुईसहारनपुर में मंगलवार सुबह बारिश शुरू हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।वाराणसी में धूप, हल्के बादल छाए

वाराणसी में सुबह से तेज धूप खिली हैं। उमस के चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अनुसार, वाराणसी में अभी कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा। वाराणसी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

बरेली में 24 घंटे में बारिश की उम्मीद

बरेली में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। मंगलवार सुबह से तेज धूप खिली है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में तापमान 1 डिग्री बढ़कर 36 डिग्री पहुंचने का अनुमान है। सुबह के समय न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 24 डिग्री रहा। हवा में आर्द्रता 81% है। अगले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। हवा की स्पीड 9 किमी प्रति घंटे रहेगी। इससे पहले सोमवार को दिन में तेज धूप रही।

सोमवार को यूपी का मौसम कैसा रहा, आगे पढ़ सकते हैं:-

श्रावस्ती में राप्ती नदी में बना बंधा टूटा, लखनऊ में हुई बारिश

लखनऊ में सोमवार सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसमें गोरखपुर, कुशीनगर समेत पूर्वी यूपी के 8 जिलों में भारी बारिश के अनुमान थे। उधर, बलिया में बिजली गिरने से किशोर समेत 2 की मौत हो गई। वहीं, फर्रुखाबाद में भट्ठे के पास मिट्टी खनन से हुए गड्ढे में डूबकर दो सगे भाइयों की जान चली गई। श्रावस्ती में राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से बंधा टूट गया

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com