2 गाड़ियों पर आंखें मूंदकर टूट पड़े लोग, न डिलीवरी का पता न कीमत, फिर भी खरीदारों की लगी लंबी लाइन!

लोग अब मारुति की तरफ से पिछले महीने उतारी गईं 2 कारों के पीछे पड़ गए हैं. अब तक दोनों की बुकिंग करीब 25,000 से ऊपर पहुंच गई है. इन कारों का नाम Maruti Jimny और Maruti FRONX है.
People blindly broke down on 2 vehicles, neither the delivery address nor the price, yet there was a long line of buyers!
People blindly broke down on 2 vehicles, neither the delivery address nor the price, yet there was a long line of buyers!20/02/2023

Maruti Cars: इंडिया में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी का जलवा ही अलग है. लोग इसकी कारों के लिए दीवाने हैं. अब लोग मारुति की तरफ से पिछले महीने उतारी गईं 2 कारों के पीछे पड़ गए हैं. इन कारों का नाम मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) और फ्रोंक्स (Maruti FRONX) है. कंपनी ने पिछले महीने ही दोनों कारों के लिए बुकिंग शुरू की थी.

अब तक दोनों की बुकिंग करीब 25,000 से ऊपर पहुंच गई है. थार (Thar) की टक्कर में आई जिम्नी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अकेले जिम्नी की बुकिंग का आंकड़ा 18,000 से ज्यादा हो गया है, दूसरी तरफ मारुति की क्रॉसओवर फ्रोंक्स को टाटा पंच (Tata Punch) जैसी गाड़ियों से मुकाबले के लिए उतारा गया है, जिसकी बुकिंग 6,500 से ज्यादा हो गई है.

जिम्नी की खासियत
अगर जिम्नी की बात करें तो हर रोज करीब 700 लोग इसे बुक कर रहे हैं. इस अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. ऑफ रोड एसयूवी की कीमत 10 रुपये से शुरू हो सकती है. जिम्नी में थार की तरह ही एक बार में 4 लोग ही बैठ सकते हैं. इस कार का 210mm ग्राउंड क्लीयरेंस सबसे बड़ी खूबी है, जो इसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने में मदद करेगा.  इसे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जिसका पावर आउटपुट 105PS और 134Nm है. यह 4WD ड्राइवट्रेन के साथ आती है. इसके अलावा एसयूवी में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे मॉडर्न फीचर्स भी होंगी.

क्यों पसंद कर रहे फ्रोंक्स?
मारुति फ्रोंक्स की बात करें तो हर दिन 250 से ज्यादा बुकिंग मिल रही हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसे सीएनजी वर्जन के साथ भी लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत का ऐलान भी मार्च में हो सकता है और कीमत 8 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. यह एक प्रीमियम क्रॉसओवर कार है, जिसमें लग्जरी फीचर्स की भरमार होगी और एसयूवी वाली फील देने के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस भी अच्छा दिया गया है. कार में 5 लोगों के लिए काफी अच्छा स्पेस है. फ्रोंक्स में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन और दूसरा बलेनो की तरह 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है.

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com