
अदाणी समूह की कई कंपनियों के शेयर आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. कंपनियों के शेयर हरे में कारोबार कर रहे जो यह दर्शा रहा है कि समूह मजबूती के साथ आगे बढ़ रह रहा है. निवेशकों का भरोसा अदाणी समूह पर कायम है. दोपहर 12.30 बजे के बाद अदाणी समूह के शेयरों में तेजी और बढ़ी और ज्यादातर कंपनियां हरे निशान में कारोबार करने लगीं.
अदाणी समूह की कंंपनियों के शेयरों की स्थिति
अदाणी एंटरप्राइजेस में 1.04 प्रतिशत की तेजी हुई, 23.20 अंकी की तेजी और यह 2444.5 पर कारोबार कर रहा था.
अदाणी ग्रीन में 1.22 प्रतिशत की तेजी और यह 10.80 अंक की तेजी के सात 939.55 पर कारोबार कर रहा था.
अदाणी पोर्ट्स में 2.40 अंक की तेजी रही और यह 749.45 पर कारोबार कर रहा था.
अदाणी पावर के 2.10 अंक की तेजी के साथ 323.50 पर कारोबार कर रहा था.
अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 822.40 पर कारोबार कर रहा था.
अंबुजा सीमेंट के शेयर 3.20 अंक की तेजी के साथ 432 पर कारोबार कर रहा था.
एनडीटीवी के शेयर हरे निशान में 215 पर कारोबार कर रहा था.
अदाणी समूह की कंपनी अदाणी विल्मर, एसीसी और एटीजीएल के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
आज सुबह शेयर बाजार का मूड कुछ सपाट ही था, लेकिन सुबह 11.30 बजे बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 229 अंकों की बढ़त बनी हुई है और यह 65060 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 84 अंक की तेजी के साथ 19338 पर कारोबार कर रहा था.
इसी समय में अदाणी समूह के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही थी. इस समय अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेस में 0.41 प्रतिशत की तेजी रही और यह 9.75 की बढ़त के साथ 2429 पर कारोबार कर रहा था. अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में भी तेजी बढ़त देखने को मिली. यह शेयर 792.50 पर कारोबार कर रहा था. अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर में 0.22 प्रतिशत की तेजी रही और यह 2.50 अंक ऊपर 814.40 पर कारोबार कर रहा था. अंबुजा सीमेंट में भी तेजी देखने को मिल रही है यह शेयर भी 0.80 की तेजी के साथ 420.25 पर कारोबार कर रहा था. अदाणी समूह की मीडिया कंपनी एनडीटीवी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. यह शेयर भी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 214.70 पर कारोबार कर रहा था.
समूह की कुछ कंपनियों अभी लाल निशान में कारोबार कर रही हैं.
गौरतलब है कि अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि रहने से निवेशकों की भावनाओं को बल मिला है. यह पिछली चार तिमाहियों में सबसे ऊंची वृद्धि दर है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142.02 अंक चढ़कर 64,973.43 पर पहुंच गया था. एनएसई निफ्टी 57.60 अंक बढ़कर 19,311.40 पर रहा था.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) द्वारा शेयर बायबैक के ऑफर के बाद शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
बता दें कि आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) द्वारा शेयर बायबैक के ऑफर प्राइस को बढ़ाने के बाद कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. कंपनी ने बायबैक ऑफर प्राइस को 816 रुपये से बढ़ाकर 1,080 रुपये कर दिया है. NSE को दी एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बायबैक की अधिकतम राशि 374.8 करोड़ रुपये हो गई है.
कंपनी इस बायबैक के जरिए 34.7 लाख इक्विटी शेयरों की खरीदारी करेगी, जो कुल इक्विटी का 2.56% है.
फिलहाल, कंपनी का शेयर 4.8% चढ़कर 1,113.8 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में ये 5.58% उछलकर 1,122 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 6 एनालिस्ट में 3 ने कंपनी के शेयर खरीदने और 3 ने होल्ड करने की सलाह दी है.
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi