वहीं, लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पूजन किया। PM मोदी की लंबी उम्र की कामना की। उन्होंने कहा कि अब 2 अक्टूबर तक बीजेपी कार्यकर्ता क्षेत्रों में आयोजन करेंगे। पीएम मोदी के किए हुए कामों के बारे में लोगों को बताएंगे।
तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर भी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा-मोदी जैसा राष्ट्र को समर्पित व्यक्ति ही इस देश को चला सकता है। मोदी के कार्यकाल में जो देश शत्रु थे, उन्होंने भी भारत को सराहा। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि पीएम स्वस्थ्य रहें और 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन की शाम वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर 1100 दीपक से विशेष गंगा आरती हुई। वैदिक रीति से मां गंगा का पूजन कर प्रधानमंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की गई। साथ ही 1100 दीपों से दशाश्वमेध पर आयुष्मान भवः लिखा गया। प्रधानमंत्री चार बार दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की दैनिक महा आरती में शामिल हो चुके हैं। आरती के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जयसवाल, वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी आदि कई बीजेपी नेता शामिल हुए।
बसपा प्रमुख मायावती ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। लखनऊ में आज शाम को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बाइक रैली का आगाज करेंगे। जोकि बीजेपी का ओबीसी मोर्चा निकाल रहा है।
काशी विश्वनाथ में 73 ब्राह्मण, 73 कलश जल, 73 कमल से पूजा
विश्वनाथ दरबार में 101 बटुकों ने मंगलाचरण किया। शंखनाद और डमरू दल के वादन से पूरा परिसर भक्तिमय में हो गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 1008 बेलपत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु की कामना हुई। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 73 किलो के एक लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया। 73 ब्राह्मणों ने 73 कलश से जल चढ़कर 73 कमल से विधिवत पूजा की।
इस कार्यक्रम के बाद मंदिर CEO सुनील कुमार वर्मा ने दरबार में आए सभी दर्शनार्थियों को लड्डू का प्रसाद बंटवाया। हवन पूजन में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय, मंत्री अनिल राजभर, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु , मंत्री रविंद्र जायसवाल समेत वाराणसी के सभी विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मेरठ के स्टेडियम में G-20 झांकी
मेरठ कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर छात्रों ने G-20 झांकी सजाई। 1600 छात्रों ने मिलकर G-20 के भारत में सफल आयोजन पर पीएम मोदी को तोहफा दिया।
काशी के घाट पर 73 बटुकों ने किया पूजन
रविवार की सुबह काशी में मेगा इवेंट का आगाज पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने किया। उन्होंने अहिल्याबाई घाट पर 73 बटुकों के मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का पूजन और भव्य दुग्धाभिषेक किया।
गंगा के घाट हर-हर गंगे और हर-हर महादेव से गूंज उठे। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में पीएम की दीर्घायु की कामना की गई। सूर्य और मां गंगा की पूजा के बाद लोगों ने एक-दूसरे को पीएम के जन्मदिन की बधाई दी।.
गंगा के दुग्धाभिषेक के बाद विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने लहुराबीर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ क्रांतिकारी चंद्रशेखर की प्रतिमा को गंगाजल से नहलाकर माल्यार्पण किया। इसके बाद मां अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे।
अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी के आचार्यकत्व में पीएम के जन्मदिन के अवसर पर माता का श्रृंगार किया गया। पीएम के नाम संकल्प लेकर विधायक ने अनुष्ठान में शिरकत की। मां अन्नपूर्णा के दरबार में माथा टेका और देश में सुख समृद्धि की कामना की।
बाबा काशी विश्वनाथ में श्रृंगार
उधर, काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव का अलग ही रूप रंग दिखा। पीएम के जन्मदिन के अवसर पर विधायक डा. नीलकंठ तिवारी विशेष रुद्राभिषेक और षोडशोपचार कर रहे हैं। मंदिर के आचार्य ने मंत्रोच्चार के साथ बाबा का अभिषेक और पूजन कराया। विधायक ने मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण किया।
मंत्री-मेयर और विधायकों ने लगाई झाड़ू
पीएम के जन्मदिन के अवसर पर शहर से लेकर देहात तक आयोजनों में विभिन्न चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की गई। कचहरी चौराहा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल व एमएलसी अश्वनी त्यागी माल्यार्पण किया।
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi