मित शाह का बिहार दौरा आज, मधुबनी-अररिया में करेंगे रैली, मिथिलांचल की 5 सीटों को साधेंगे

शाह दोपहर लगभग 12.30 बजे स्पेशल विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वे हेलिकॉप्टर से सीधे झंझारपुर पहुंचेंगे. गृहमंत्री पहले यहां ललित-कर्पूरी स्टेडियम में बीजेपी की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करेंगे.
Mit Shah to visit Bihar today, will hold rally in Madhubani-Araria, will win 5 seats of Mithila region
Mit Shah to visit Bihar today, will hold rally in Madhubani-Araria, will win 5 seats of Mithila region16/09/2023

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज यानी शनिवार (16 सितंबर) को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. वे करीब 5 घंटे बिहार में रहेंगे. शाह दोपहर लगभग 12.30 बजे स्पेशल विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वे हेलिकॉप्टर से सीधे झंझारपुर पहुंचेंगे. गृहमंत्री पहले यहां ललित-कर्पूरी स्टेडियम में बीजेपी की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करेंगे. रैली के बाद लगभग 2.30 बजे गृहमंत्री अररिया के जोगबनी जाएंगे. गृह मंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा जोगबनी पर चेकिंग सख्त कर दी गई है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी द्वारा हर आने जाने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है. 

शाह करीब 3 बजे जोगबनी स्तिथ आईसीपी पहुचेंगें, जहां बीजीएफ भवन के उद्घाटन के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगें. गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा जा रहा है. हालांकि, सरकारी कार्यक्रम होने के कारण कार्यक्रम स्थल पर बीजेपी का झंडा नही लगाया जाएगा. बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने देर रात तक कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से भी बात की. कार्यक्रम को लेकर सांसद ने कहा कि गृह मंत्री और प्रधानमंत्री जिस तरह से आम कार्यकर्ताओ से मुलाकात करते हैं और उनका ध्यान रखते हैं, इससे भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी ऊंचा रहता है.

गृहमंत्री अमित शाह अपनी रैली से मिथिलांचल की 5 लोकसभा सीटें- झंझारपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल और मधेपुरा को साधेंगे. इन 5 में से तीन सीटें झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा फिलहाल जेडीयू के पास है, जबकि दरभंगा और मधुबनी में बीजेपी के सांसद हैं. वहीं झंझारपुर की रैली का असर मिथिलांचल के 30 विधानसभा सीटों पर भी पड़ेगा. बता दें कि एनडीए गठबंधन में झंझारपुर लोकसभा सीट हमेशा से जेडीयू के हिस्से रही है. बीजेपी यहां बस एक बार चुनाव जीती है. 2014 में बीजेपी के वीरेंद्र कुमार चौधरी यहां से जीतने में कामयाब हुए थे. इस बार पार्टी झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 बार के विधायक और राज्य के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र के बेटे नीतीश मिश्र को झंझारपुर लोकसभा से अपना उम्मीदवार बना सकती है.

उधर गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह हर महीने बिहार आते हैं. गृह मंत्री होने के नाते उन्हें मणिपुर भी जाना चाहिए. मणिपुर के हालात को भी देखना चाहिए. चुनाव तो आते-जाते रहेंगे, लेकिन मणिपुर में जो आग लगी है उसको बुझाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह बिहार भी आ रहे हैं तो अपने पार्टी के लिए आ रहे हैं. बिहार को क्या देने के लिए आ रहे हैं. आज तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, ना कोई विशेष पैकेज मिला. 

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com