पटना में 40 लाख की शराब जब्त:तेल की आड़ में कंटेनर में ले जा रहे थे मुजफ्फरपुर, पुलिस को मिला शराब तस्कर का नंबर

पटना के बेऊर मोड़ से शराब की एक बड़ी खेप जब्त की गई है। गर्दनीबाग थाने की पुलिस और मद्य निषेध की टीम ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है।
Liquor worth Rs 40 lakh seized in Patna: Muzaffarpur was carrying liquor in a container under the guise of oil, police got the number of liquor smuggler
Liquor worth Rs 40 lakh seized in Patna: Muzaffarpur was carrying liquor in a container under the guise of oil, police got the number of liquor smuggler12/09/2023

शराब की बड़ी खेप एक बड़े से कंटेनर में ले जाया जा रहा था। कंटेनर के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ट्रक से 693 कार्टन शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है।

यह खेप पंजाब से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से जब्त किए मोबाइल से मुजफ्फरपुर के सप्लायर की पहचान करने में सफल रही है। पटना पुलिस मुजफ्फरपुर पुलिस की संपर्क में है। कभी भी इन दोनों सप्लायरों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ने क्या कहा

पटना गर्दनीबाग थाना के थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि मध निषेध को गुप्त सूचना मिली कि शराब की खेप पंजाब के गुरुदासपुर स्थित एक शराब फैक्ट्री से मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी। पुलिस को ट्रक का नंबर मिल गया था। गर्दनीबाद पुलिस और मधनिषेध की टीम ने दो घंटे लगातार ट्रक का लोकेशन लेते रहे।

ट्रक जैसे ही बेऊर मोड़ के पास पहुंची। उसको पकड़ लिया गया। कंटेनर को जब्त किया गया। ड्राइवर और गिरफ्तार कर लिया गया। कंटेनर को थाना लाया गया। वहां पुलिस और मधनिषेध ने कंटेनर से बड़े-बड़े कार्टून में भरी शराब को देर रात निकाल कर उसकी गिनती कर जब्त किया है।

सरसों के तेल के कार्टून में भरे थे शराब

बड़े से कंटेनर से कुल 693 कार्टून थे। कार्टून पर एक सरसों तेल कंपनी का नाम लिखा हुआ था। कंटेनर में इतना कार्टून शराब था कि गिनती करने में 5 घंटे लग गए। ​​​​​​​थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक अरविंद भाईन गुजरात के बनासकांठा का रहने वाला है। खलासी लडडु पासवान पटना के पिपरा का रहने वाला है। पुलिस ने इन दोनों का मोबाइल जब्त किया है। मोबाइल के सीडीआर को खंगाला गया है।

मुजफ्फरपुर के शराब तस्करों जानकारी मिली है। सीडीआर खंगाल रही पुलिस को अरविंद भाई और लड्‌डु का मोबाइल से पांच संदिग्धों के मोबाइल नंबर मिले हैं। पटना पुलिस ने मुजफ्फरपुर पुलिस को सारे इनपुट्स दे दिए है। कभी भी पुलिस इन पांचों को पूछताछ के लिए उठा सकती है।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com