
Lionel Messi Hat-Trick, 100th International Goal: कुराकाओ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में (Argentina vs Curacao) फुटबॉल सुपरस्टार मेस्सी (Lionel Messi 100th Goal) ने नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है, अंतराष्ट्रीय मैचों में 100 या उससे अधिक गोल करने वाले फुटबॉल खेल के इतिहास में वो अब तीसरे खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है. इसी साल क़तर में फीफा विश्व कप (Argentina FIFA WC Winner) जीतने वाले 35 वर्षीय मेस्सी ने कुराकाओ (Curacao) के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया है. ये मुकाबला बुधवार को एस्टाडियो यूनिको माद्रे डी स्यूडेड्स में खेला गया. तीन बार की फीफा कप (FIFA) विजेता टीम के लिए अपने 174वें मुकाबले में मेस्सी (Messi 100 International Goal) ने ये कारनामा कर दिखाया और अपना 100वां गोल पूरा किया. मेस्सी अब ईरान के पूर्व सेंटर फॉरवर्ड अली डेई (Ali Daei) और अपने प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बाद अंतरराष्ट्रीय गोलों का शतक बनाने वाले तीसरे फुटबॉलर बन गए हैं.
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi