प्रियंका चोपड़ा को करण जौहर ने किया Hug तो सोशल मीडिया यूजर को आ गई कंगना रनौत की याद, VIDEO देख किया जमकर कमेंट

सोशल मीडिया पर अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा फिल्म निर्माता करण जौहर के गले लगते हुए नजर आ रही है.
Karan Johar hugs Priyanka Chopra, social media user remembers Kangana Ranaut, comments fiercely after watching VIDEO
Karan Johar hugs Priyanka Chopra, social media user remembers Kangana Ranaut, comments fiercely after watching VIDEO01/04/2023

प्रियंका चोपड़ा का हाल ही में बॉलीवुड छोड़ने पर दिया बयान खबरों में है. वहीं इस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपना रिएक्शन देते हुए करण जौहर पर निशाना साधा था. लेकिन सोशल मीडिया पर अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा फिल्म निर्माता करण जौहर के गले लगते हुए नजर आ रही है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. वहीं कंगना रनौत को भी याद करते हुए नजर आ रहे हैं. 

बीती रात अंबानी फैमिली के इवेंट NMACC लॉन्च में प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ एंट्री की, जिसमें वह पैपराजी के कैमरे के लिए जमकर पोज देती हुई दिखीं. वहीं करण जौहर ने भी इस इवेंट में शिरकत की और कैमरे को पोज दिए हालांकि दोनों एक दूसरे के साथ नजर नहीं आए. लेकिन अब पैपराजी द्वारा नया वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दोनों एक दूसरे के गले लगते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि प्रियंका के पति निक जोनस पास में ही खड़े हैं. 

बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने इस हफ्ते की शुरुआत में डैक्स शेफर्ड के पोडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट पर बात करते हुए हॉलीवुड में जाने की वजह का खुलासा किया था. वहीं इस पर रिएक्शन देते हुए कंगना रनौत ने निर्माता करण जौहर पर फिर इल्जाम लगाए थे. 

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com