
हालांकि, व्हाइट हाउस ने अब साफ कर दिया है कि बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, जिल बाइडेन डेलावेयर में उनके घर पर क्वारैंटाइन हैं। व्हाइट हाउस ने बताया है कि जिल में कोरोना के लक्षण काफी मामूली हैं। बाइडेन की भारत विजिट के बीच वह डेलावेयर स्थित अपने आवास पर ही रहेंगी।
कैंसर से पीड़ित रह चुकी हैं जिल बाइडेन
जो बाइडेन की पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन स्किन कैंसर से भी पीड़ित रह चुकी हैं। जनवरी में उनकी सर्जरी हुई थी। 71 साल की जिल की एक आंख के ऊपर और चेस्ट से घाव वाली स्किन को निकाला गया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति और बेटे को भी कैंसर रह चुका
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को स्किन कैंसर हो गया था। व्हाइट हाउस के डॉक्टर केविन ओ'कॉनर ने मार्च 2023 में इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि बाइडेन के चेस्ट की स्किन पर घाव हो गया था। फरवरी 2023 में सर्जरी के दौरान इस घाव वाली स्किन को हटा दिया गया था।
इसे जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें पता चला कि ये घाव बेसल सेल कार्सिनोमा है। यह स्किन कैंसर का सामान्य रूप है। डॉक्टर ओ'कॉनर ने कहा- सर्जरी के दौरान कैंसर फैलाने वाले सभी टिश्यूज को हटा दिया गया। इलाज के बाद बाइडेन बिल्कुल ठीक हो गए हैं। उन्हें आगे इलाज की जरूरत नहीं है।
वहीं, बाइडेन के बेटे ब्यू को ब्रेन कैंसर था। 2015 में उसकी मौत हो गई थी। तभी से जो बाइडेन अपनी हेल्थ को लेकर चिंतित थे।
बाइडेन की फिटनेस पर सवाल
80 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति की फिटनेस पर उनके विरोधी लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। जुलाई में बाइडेन नाटो समिट के लिए फिनलैंड गए थे। वक्त बाइडेन जब एयरफोर्स वन पर बोर्डिंग के लिए स्टेयरकेस (सीढ़ियों) पर चढ़े तो लड़खड़ा गए। हालांकि, वक्त रहते वो संभल भी गए। इसके पहले नाटो समिट में बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की को व्लादिमिर बोल दिया था।
खास बात ये है कि अब दुनिया के सबसे सेफ और सिक्योर्ड एयरक्राफ्ट एयरफोर्स वन पर बहुत छोटा स्टेयरकेस लगाया जाने लगा है। इसकी वजह यह है कि बाइडेन तीन बार पहले भी बड़े स्टेयरकेस पर लड़खड़ा चुके हैं। कुछ दिन पहले प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट्स की रेस में शामिल रिपब्लिकन पार्टी की नेता निकी हेली ने बाइडेन के सेहत पर सवाल उठाए थे तो उनकी पत्नी जिल भड़क गईं थीं।
CNN को दिए इंटरव्यू में जिल ने कहा- ये फिजूल और बकवास बातें हैं। 80 साल की उम्र में मेरे पति अमेरिका के कमांडर इन चीफ हैं। वो पोलैंड से यूक्रेन तक ट्रेन में गए और वहां जंग के हालात में वहां के प्रेसिडेंट जेलेंस्की से मिले। ये साबित करता है कि उनमें कितना स्टेमिना है।
2022 में G20 में स्टाफ ने लिखकर दिया- कहां बैठना और कब बोलना है
पिछले साल G20 समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक फोटो वायरल हो गया था। बाइडेन जब इस समिट में पहुंचे तो उनके हाथ में एक कागज था। इस पर तफ्सील से लिखा था कि उन्हें समिट हॉल में क्या-क्या करना है। मसलन, कहां बैठना है- कब और कितनी देर बोलना है। इतना ही नहीं फोटो सेशन में कहां खड़ा होना है, इसके नोट्स भी बनाकर दिए गए थे।
इससे पहले जून 2023 में भी एक प्रोग्राम के दौरान बाइडेन के हाथ में ऐसा ही नोट नजर आया था। पिछले महीने एक फंक्शन में वो एक ऐसे सांसद को स्टेज से नाम लेकर पुकार रहे थे, जिसका दो दिन पहले ही निधन हुआ था। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कई बार बाइडेन को ‘अनफिट फॉर प्रेसिडेंसी’ कहते रहे हैं।
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi