अमेरिका पहुंचते ही महाभियोग में घिरे Joe Biden, ड्रग केस में दोषी ठहराया गया राष्ट्रपति का बेटा हंटर

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन के खिलाफ ड्रग केस के आरोप सही पाए गए हैं। उनको मामले में दोषी ठहराया गया है।
Joe Biden surrounded by impeachment as soon as he reached America, President's son Hunter convicted in drug case
Joe Biden surrounded by impeachment as soon as he reached America, President's son Hunter convicted in drug case15/09/2023

G-20 समिट से अमेरिका लौटते ही राष्ट्रपति जो बाइडेन मुश्किलों में घिर गए हैं। बाइडेन के खिलाफ जहां महाभियोग जांच शुरू हुई है। वहीं उनके बेटे हंटर बाइडेन के खिलाफ ड्रग केस के आरोप सही पाए गए हैं। हंटर को मामले में दोषी ठहराया गया है। हंटर के खिलाफ काफी लंबे समय से इन्वेस्टिगेशन जारी थी। अमेरिकी संसद के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की ओर से ही राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच का एलान किया गया था। ताजा मामला डेलावेयर के संघीय अदालत से जुड़ा हुआ है।

कोर्ट में दायर अभियोग के अनुसार, हंटर के खिलाफ ड्रग्स स्मगलिंग के आरोप हैं। मामला 2018 का है। जब हंटर ने कोल्ट कोबरा नामक बंदूक डेलावेयर की एक दुकान से खरीदी थी। बताया गया था कि हंटर ने इस दौरान क्रैक कोकीन की लत होने की बात कही थी। इसके बाद आरोप लगा कि खरीद के समय गैरकानूनी ढंग से काम किया गया। इतना ही नहीं, जबरन एक बॉक्स चैक करने का भी आरोप हंटर के ऊपर लग चुका है।

हंटर बाइडेन के खिलाफ लग चुके हैं ज्यादती के आरोप

- विज्ञापन -

वहीं जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन कई व्यापारिक सौदों के मामले में भी शक के घेरे में हैं, जिनके खिलाफ जांच हो सकती है। इस संबंध में विशेष वकील की ओर से भी इशारा किया गया है। यह सौदे कैलिफोर्निया या वाशिंगटन से जुड़े हुए हैं। हंटर के खिलाफ आरोप यह भी हैं कि उन्होंने विदेश में व्यापार को फैलाने के लिए भी अपने पिता के नाम और ब्रांड का इस्तेमाल करके मोटा लाभ कमाया है। उनके खिलाफ ज्यादती के आरोप भी लग चुके हैं।

बाइडेन के खिलाफ बेटे को फायदा पहुंचाने का आरोप

अमेरिकी संसद के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की ओर से ही मंजूरी मिलने के बाद बाद से ही अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू हुई थी। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि मैक्कार्थी ने मंगलवार को स्वीकार किया था कि उन्होंने सदन समितियों को राष्ट्रपति के खिलाफ औपचारिक महाभियोग जांच शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। बाइडेन पर US वाइस प्रेसिडेंट रहते हुए बेटे को विदेशी व्यापार में लाभ पहुंचाने का आरोप है। बाइडेन 2009 से 2017 तक अमेरिका के उप-राष्ट्रपति रहे थे।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com