IPL 2023 Opening Ceremony: 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर का आयोजन होना है। 31 मार्च को ही इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2023 के उद्घाटन समारोह (IPL 2023 Opening Ceremony) में साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटियो (Tamanna Bhatia) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में सिर्फ 8 दिन का वक्त बचा है। 31 मार्च को पहला मैच गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। यही वजह है कि 16वें सीजन को खास बनाने के लिए बीसीसीआई (BCCI) पूरी तैयारी में जुटी है।
इनसाइडस्पोर्ट की खबर के अनुसार, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘हां, 31 तारीख को एक उद्घाटन समारोह होगा। यह छोटा होगा, लेकिन जैसे ही होम एंड अवे फॉर्मेट की वापसी होगी, हमने महसूस किया कि एक समारोह के साथ घरेलू दर्शकों का स्वागत करना आवश्यक था।’
आईपीएल में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सी लेंगी।
सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।
ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं।
ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स हौं।
हर एक टीम लीग चरण में 7 होम गेम्स और 7 अवे गेम्स खेलेंगी। यानी 7 मैच अपने होम ग्राउंड पर, जबकि बाकी 7 मैच दूसरे ग्राउंड पर होंगे।
आईपीएल की एक टीम एक ही समूह की अन्य चार टीमों से दो बार भिड़ेगी।
आईपीएल 2023 में 52 दिनों में कुल 70 लीग मैच होंगे। इस दौरान 12 ग्राउंड पर मैच खेले जाएंगे।
सबसे पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है।
इंडियंन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 28 मई को होना है।
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi