ज्ञानवापी परिसर में 40वें दिन ASI का सघन सर्वे जारी ASI ने 4 सप्ताह मिलने के बाद बढ़ाई सर्वे की रफ्तार, 6 अक्तूबर को सौंपेंगे सर्वे की रिपोर्ट

वाराणसी के ज्ञानवापी में गुरुवार को भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम 40 वें दिन का सर्वे कर रही है। जिला न्यायालय की ओर से चार सप्ताह का समय मिलने के बाद टीम नई तैयारियों के साथ जुटी है। सर्वे को पूरा करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। टीम ने सर्वे की रफ्तार बढ़ा दी है और इस माह के अंत तक पूरा सर्वे करने का लक्ष्य रखा है।
Intensive survey of ASI continues on 40th day in Gyanvapi campus
Intensive survey of ASI continues on 40th day in Gyanvapi campus14/09/2023

विशेषज्ञ तहखाने के अंदर साक्ष्य खंगालेंगे। जिला जज ने छह अक्तूबर तक सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

गुरुवार को त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच टीम परिसर में ऐतिहासिक संभावनाएं तलाश करने उतरी टीम का सर्वे जारी है। वजूस्थल को छोड़कर संपूर्ण परिसर के सर्वे में जुटी टीम अब तक 235 घंटे का सर्वे पूरा कर चुकी है। सर्वे में वाराणसी, पटना, कानपुर, दिल्ली और हैदराबाद की टीमें शामिल हैं। अब तक ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) सर्वे के लिए स्थानों का निर्धारण हो चुका है। ASI मानकों पर सर्वे की अग्रिम कार्रवाई पूरी कर रही है और कोर्ट से समय मिलने के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।

कोर्ट में ASI को मिले 28 दिन

जिला जज के आदेश और सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट की सहमति के बाद ASI के अधिकारी और कर्मचारी ज्ञानवापी में सर्वे कर रहे हैं। ASI की टीम ज्ञानवापी में अब तक हुए सर्वे की रिपोर्ट तैयार कर पेश करते हुए कार्रवाई पूरा करने के लिए 56 दिन बढ़ाने की मांग रखी थी। कोर्ट ने 56 दिन को अधिक बताते हुए सर्वे की रफ्तार तेज करने की बात कही। इसके साथ ही प्रारंभिक तौर पर 28 दिन की स्वीकृति दी। ASI के अधिकारियों ने सर्वे के साथ अन्य पहलुओं पर काम शुरू कर दिया है और सर्वे की कार्रवाई की रफ्तार बढ़ा दी है। हालांकि मसाजिद कमेटी ने इस अवधि को बढ़ाने का विरोध किया था लेकिन जज ने इसे सर्वे की पूरी रिपोर्ट के लिए आवश्यक बताया।

30 ASI कर्मी पहुंचे ज्ञानवापी

कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच ASI की 30 सदस्यीय टीम ज्ञानवापी पहुंची। मुख्य गेट पर सघन तलाशी के बाद टीम के सदस्यों को अंदर प्रवेश दिया गया। मुख्य गेट पर केंद्रीय सुरक्षा बल, पैरामिलिट्री और NSG और एटीएस समेत कमिश्नरेट पुलिस की टीमों की तैनाती है। 37 दिन के सर्वे में हैदराबाद की टेक्निकल टीम ने GPR सर्वे के लिए कई स्थानों का चिह्नांकन किया है। कानपुर की स्पेशल टीम जल्द GPR के सर्वे को पूरा करेगी। टीम के साथ वादी, प्रतिवादी और वकील के साथ ASI की टीम को सर्वे के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं जिसे हिंदू पक्ष अपने दावे की हकीकत बताता रहा है।

सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक

ज्ञानवापी में साइंटिफिक सर्वे के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच ज्ञानवापी परिसर में छह घंटे सर्वे करेगी। गुरुवार सुबह 8.00 बजे दाखिल टीम के कुछ देर बार वादी और उसके वकील भी ज्ञानवापी परिसर में पहुंचकर सरकारी वकील को अपनी हाजिरी दर्ज कराई। सर्वे लगभग 8:33 बजे शुरू हुआ और 12.30 बजे तक चलेगा। इसके बाद लंच और नमाज के लिए रोका गया जो फिर 2.30 बजे से दोबारा शुरू होगा। सर्वे शाम पांच बजे पूरा होगा, इसके बाद टीम के सदस्य गेस्ट हाउस रवाना होंगे।

अब तक टीम ने किया इतना काम

ज्ञानवापी परिसर को 4 सेक्टर में बांटकर चारों तरफ कैमरे लगाए हैं। वीडियोग्राफी की जा रही है। ज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार पर सबसे ज्यादा फोकस करते हुए बारीक स्कैनिंग जारी है। पूरे परिसर की पैमाइश, अंदर मिलने वाली आकृतियों और दीवारों की कलाकृतियों की फोटो और वीडियोग्राफी हो चुकी है। दो टीमें तहखाने और दो टीमें बाहरी परिसर में लगी है। सदस्यों ने यूनिट के अनुसार बाहरी दीवार, पश्चिमी दीवार, व्यासजी तहखाना समेत अन्य तहखाने, गुंबद और छतों का गहन अध्ययन किया है। इन जगहों से सैंपल जुटाकर लैब में भेजे और प्राचीनता के लिए पुरातन दस्तावेजों से साक्ष्यों का मिलान जारी है।

जिला कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक अपील

  • 21 जुलाई को वाराणसी की स्थानीय कोर्ट ने ASI को सर्वे करके 4 अगस्त को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था।

  • 24 जुलाई को सुबह 7 बजे सर्वे शुरू हुआ। मुस्लिम पक्ष रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई की शाम तक सर्वे पर रोक लगा दी और हाईकोर्ट जाने को कहा।

  • 25, 26, 27 जुलाई को मुस्लिम पक्ष की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। 27 जुलाई को कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया और 3 अगस्त को आदेश देने की बात कही।

  • 3 अगस्त को हाईकोर्ट के जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा, 'न्यायहित में सर्वे जरूरी है। मुझे इस तर्क में कोई दम नहीं दिखता कि बिना दीवार खोदे ASI नतीजे पर नहीं पहुंच सकता।'

  • 3 अगस्त को इस आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट चला गया। 4 अगस्त को मुस्लिम पक्ष की अपील खारिज हो गई तब से 14 सितंबर तक सर्वे जारी है।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com