
उधर, कानपुर, झांसी में आसमान में काले बादल छाए हैं। दो दिनों से हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कानपुर की रात लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडी 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश और 18 में मध्यम से हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। शुक्रवार की बात करें तो यूपी में औसतन 7.20 मिमी. बारिश दर्ज की गई, जो कि सामान्य से 23% ज्यादा है।
कानपुर में CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी के मुताबिक, 19 जिलों में भारी बारिश और 17 जिलों में आज मध्यम से हल्की बारिश का अलर्ट है। बारिश का ये दौर 13 सितंबर तक जारी रहेगा। बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। शुक्रवार के मौसम की बात करें तो यूपी में 23% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। 7.20 मिमी. बारिश प्रदेशभर में हुई।
यूपी के शहरों में मौसम का हाल जानते हैं...
मुरादाबाद में रात में बूंदाबांदी हुई। शनिवार सुबह 5 बजे तक बारिश जारी रही। फिर मौसम साफ हो गया।
बरेली में रात में रुक-रुक कर बूंदाबांदी हुई। आज सुबह बादल छाए हैं। तापमान में गिरावट से हल्की ठंडक है।
अयोध्या में दूसरे दिन भी शनिवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है।
मेरठ में रात 2 बजे हल्की बारिश हुई। शनिवार सुबह मौसम सुहाना है। हल्के बादल और हवा चल रही।
नोएडा में देर रात बारिश हुई। शनिवार सुबह हल्की ठंडी हवा चल रही। बादल छाए हैं।
झांसी में शुक्रवार शाम झमाझम बारिश हुई। शनिवार सुबह बादल छाए हैं।
122 साल का रिकॉर्ड..अगस्त इतना सूखा रहा
कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, अगस्त माह 122 सालों में पहली बार बेहद सूखा रहा। वहीं, सितंबर की शुरुआत बारिश के साथ अच्छी हुई है। शुक्रवार को सितंबर में पहली बार औसत से 23% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन भारी बारिश भरे होंगे। इस बारिश से किसानों को भी लाभ मिलेगा।
इन 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शनिवार को कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गोंडा, अयोध्या, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया और कौशांबी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इन 17 जिलों में मध्यम से हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
13 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान
10 और 11 सितंबर को पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश हो सकती है। दोनों ही दिन कुछ जगहों पर बिजली गिर सकती है।
12 और 13 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
इस कारण से हो रही बारिश
मौसम विज्ञानी डॉ. पांडेय के मुताबिक, मानसून ट्रफ जैसलमेर, उदयपुर, भोपाल, रायपुर और पुरी से होकर पूर्व दक्षिणपूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है। ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों पर बना है, जो औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला है। ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इसी से अच्छी बारिश हो रही है।
शुक्रवार को जिलों में रिकॉर्ड की गई बारिश
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi