देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. उत्तर भारत में भारी बारिश ने जल प्रलय जैसे हालात ला दिए हैं. देश की राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में बारिश के चलते बुरा हाल है. कई इलाके बाढ़ से जलमग्न हैं और लोगों को घरों से निकालकर दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है.
आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार (11 जुलाई) तक देश के 18 राज्यों के 188 जिले बारिश और बाढ़ की चपेट हैं और जान-माल को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है. बारिश से संबंधित घटनाओं में 574 लोगों की मौत हुई है,. जबकि 16 लोग गायब बताए गए हैं. 497 लोग घायल हैं. 8644 मवेशियों की भी बारिश के चलते मौत हो चुकी है. 8815 मकानों को नुकसान पहुंचा है, जबकि 47,225 हेक्टेयर फसल बरबाद हो चुकी है.
हिमाचल प्रदेश में खौफनाक मंजर
हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. पहाड़ी राज्य के 12 जिले बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं. हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते अब तक कुल 95 लोगों की मौत हो चुकी है. 2 लोग लापता हैं, जबकि 99 लोग घायल हैं. 76 मकान पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं, जबकि 319 मकानों का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. 471 जानवरों की भी मौत हुई है.
पंजाब-हरियाणा में 15 की मौत
पंजाब और हरियाणा में कई इलाके अब भी जलमग्न हैं. बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मंगलवार को बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण छह और लोगों की मौत की सूचना मिली, जिसके साथ पिछले तीन दिनों में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई है. पंजाब में आठ मौतें हुईं, जबकि हरियाणा में सात लोगों की जान चली गई. दोनों राज्यों में बचाव अभियान जारी है.
दिल्ली में यमुना डेंजर लेवल पार
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार, सुबह 8 बजे, ओल्ड रेलवे ब्रिज पर नदी का जल स्तर 207.25 मीटर दर्ज किया गया. यमुना का उच्चतम बाढ़ स्तर 207.49 मीटर के करीब है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में घरों के अंदर पानी भर गया जिस वजह से लोगों ने घर खाली करके दूसरी जगह शिफ्ट करना शुरू कर दिया है.
बाढ़ और बारिश का अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश
बिहार
वेस्टर्न मध्यप्रदेश
असम
मेघालय
अरुणाचल प्रदेश
उत्तरी बंगाल, सिक्किम
येलो अलर्ट
ईस्टर्न राजस्थान
ईस्टर्न एमपी
छत्तीसगढ
झारखंड
उड़ीसा
महाराष्ट्र
गोवा
तेलंगाना
आंध्रप्रदेश
केरल
तमिलनाडु
कोस्टल कर्नाटक
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi