इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के अच्छी खबर, पेट्रोल पंप पर 500 ईवी चार्जर लगाएगी स्टैटिक

ये ईवी चार्जर एचपीसीएल के 12 राज्यों में फैले 500 से अधिक आउटलेट (पेट्रोल पंप) पर लगाए जाएंगे
Good news for electric car buyers, 500 EV chargers will be installed statically at petrol pumps
Good news for electric car buyers, 500 EV chargers will be installed statically at petrol pumps04/04/2023

नई दिल्ली: 

इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी EV) के लिए चार्जिंग ढांचा बनाने वाली कंपनी स्टैटिक को 12 राज्यों में 500 ईवी चार्जर लगाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) से ठेका मिला है. स्टैटिक ने बयान में कहा कि एचपीसीएल से मिले इस अनुबंध के तहत वह सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर लगाएगी. इनमें दोपहिया ईवी भी शामिल होंगे. ये ईवी चार्जर एचपीसीएल के 12 राज्यों में फैले 500 से अधिक आउटलेट (पेट्रोल पंप) पर लगाए जाएंगे.

करार के तहत आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु एवं पश्चिम बंगाल में मौजूद एचपीसीएल के आउटलेट को शामिल किया गया है.

स्टैटिक ने पिछले साल भी लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, पटना और देहरादून समेत कई शहरों में एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर करीब 200 ईवी चार्जर लगाए थे.

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com