Gold Price Today, 14 April 2023: वैसाखी पर ये रहा दिल्ली-मुंबई-लखनऊ से इंदौर तक सोने और चांदी के रेट

Gold Price Today, 14 April 2023: वैसाखी के मौके पर सोने और चांदी की कीमत में बड़ी तेजी देखी जा रही है। आलम यह है कि सोना अबतक के अपने सबसे हाई रेट पर बिक रहा है।
Gold Price Today, 14 April 2023: Here are the rates of gold and silver from Delhi-Mumbai-Lucknow to Indore on Vaisakhi
Gold Price Today, 14 April 2023: Here are the rates of gold and silver from Delhi-Mumbai-Lucknow to Indore on Vaisakhi14/04/2023

Gold Price Today, 14 April 2023: वैसाखी के मौके पर अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। वैसाखी के मौके पर सोना अबतक के अपने सबसे हाई रेट पर बिक रहा है। हालांकि आज अंबेडकर जयंती के मौके पर सर्राफा बाजार में छुट्टी है और ट्रेडिंग नहीं हो रही है। लिहाजा सोना और चांदी गुरुवार के रेट पर ही बिक रहा है। गुरुवार को भी सोने और चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई। फिलहाल सोना उछलकर अपने ऑलटाइम हाई 60880 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर पर बिक रहा है। वहीं चांदी उछलकर 76000 रुपये किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

IBJA पर सोना और चांदी का हाल

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार (13 April 2023) गुरुवार को सोना (Gold Price Today) 267 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 60880 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 223 रुपये उछलकर होकर 60613 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी देखी जा रही है। गुरुवार को चांदी 929 रुपये की उछाल के साथ 75869 रुपये प्रति किलो के स्तर पर हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 524 रुपये की तेजी के साथ 74940 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

MCX पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना और चांदी तेजी के साथ बंद हुआ। एमसीएक्स पर सोना 283 रुपये की दर से महंगा 60,911 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 387 रुपये की उछाल के साथ 76,300 रुपये के स्तर पर बंद हुई।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 267 रुपया महंगा होकर 60880 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 266 रुपया महंगा होकर 60636 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 244 रुपया महंगा होकर 55766 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 200 रुपया महंगा होकर 45660 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 156 रुपया महंगा होकर 35615 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ऑलटाइम हाई से सोना 200 रुपये तो चांदी 4000 रुपये सस्ती

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 267 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 5 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 60781 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 4111 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार में सोना 8.13 डॉलर की उछाल के साथ 2,026.37 डॉलर प्रति औंस तो चांदी 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 25.61 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली (Delhi Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56250, 24ct Gold : Rs. 61350, Silver Price : Rs. 78000

मुंबई (Mumbai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56100, 24ct Gold : Rs. 61200, Silver Price : Rs. 78000

कोलकाता (Kolkata Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56100, 24ct Gold : Rs. 61200, Silver Price : Rs. 78000

चेन्नई (Chennai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56760, 24ct Gold : Rs. 61920, Silver Price : Rs. 81800

हैदराबाद (Hyderabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56100, 24ct Gold : Rs. 61200, Silver Price : Rs. 81800

बंगलुरु (Bangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56150, 24ct Gold : Rs. 61250, Silver Price : Rs. 81800

मंगलुरु (Mangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56150, 24ct Gold : Rs. 61250, Silver Price : Rs. 81800

अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56150, 24ct Gold : Rs. 61250, Silver Price : Rs. 78000

सूरत (Surat Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56150, 24ct Gold : Rs. 61250, Silver Price : Rs. 78000

पुणे (Pune Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56100, 24ct Gold : Rs. 61200, Silver Price : Rs. 78000

भुवनेश्वर (Bhubaneswar Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56100, 24ct Gold : Rs. 61200, Silver Price : Rs. 81800

चंडीगढ़ (Chandigarh Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56250, 24ct Gold : Rs. 61350, Silver Price : Rs. 78000

भोपाल (Bhopal Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56930, 24ct Gold : Rs. 59,780, Silver Price : Rs. 81,800

इंदौर (Indor Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56930, 24ct Gold : Rs. 59,780, Silver Price : Rs. 81,800

जयपुर (Jaipur Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56250, 24ct Gold : Rs. 61350, Silver Price : Rs. 78000

पटना (Patna Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56250, 24ct Gold : Rs. 61360, Silver Price : Rs. 77350

लखनऊ (Lucknow Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56250, 24ct Gold : Rs. 61350, Silver Price : Rs. 78000

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com