MotoGP का फाइनल इवेंट आज, टूटेंगे पुराने रिकॉर्ड

नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित MotoGP Bharat के लिए आज बेहद ही अहम दिन है. आज फाइनल रेस होने जा रही है, जिसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने की उम्म...
Final event of MotoGP today, old records will be broken
Final event of MotoGP today, old records will be broken25/09/2023

नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) में MOTOGP का फाइनल रेस हुआ। रविवार को 3 सेगमेंट में फाइनल रेस हुआ। इसमें इटेलियन राइडर मार्को बेजेची MOTOGP 21-लैप्स रेस के विजेता बने हैं। स्पेन के पेड्रो अकोस्टा ने MOTOGP 2 रेस जीती। स्पेन के जाउमे मासिया ने MOTOGP 3 का खिताब अपने नाम किया है।

सीएम योगी ने विनर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सीएम ने MotoGP में बाइक के साथ फोटो खिंचवाई। हेलमेट पर ऑटोग्राफ भी दिया। फाइनल रेस देखने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी, अभिनेता जॉन अब्राहम, रणबीर सिंह, क्रिकेटर युवराज सिंह भी पहुंचे।

21-लैप्स रेस में जॉर्ज मार्टिन दूसरे स्थान पर रहे। जबकि फैबियो क्वार्टारो फ्रेंच तीसरे स्थान पर रहे। MOTOGP 2 में स्पेन के पेड्रो अकोस्टा को 25 पाइंट मिले हैं। दूसरे स्थान पर इटेलियन टोनी अर्बोलिनो रहे। इन्हें 20 पाइंट मिले हैं। तीसरे स्थान पर अमेरिका के जो रॉबर्ट्स रहे। इन्हें 16 पाइंट मिले हैं।

MOTOGP 3 में स्पेन के जाउमे मासिया को प्लस 25 पाइंट मिले। सेकेंड पोजिशन पर काइतो टोबा रहे। इन्हें 20 पाइंट मिले हैं। जबकि 16 पाइंट के साथ अयुम्यू सस्की थर्ड पोजिशन पर रहे। काइतो और अयुम्यू जापान के हैं।

एक साथ पांच बाइक भिड़ीं
MotoGP की फाइनल रेस के शुरू होते ही स्टार्टिंग पाइंट के टर्न-1 पर एक साथ पांच बाइक आपस में भिड़ गईं। एक के ऊपर एक बाइक चढ़ गई। घटना में तीनों राइडर बाल-बाल बच गए। कुल 7 बाइकें राइडिंग के दौरान क्रैश हुईं।

वहीं, दूसरी तरफ BIC ग्राउंड में MOTOGP रेस देखने क्रिकेटर युवराज सिंह, शिखर धवन और अभिनेता जॉन अब्राहिम पहुंचे। जॉन अब्राहिम ने कहा कि मोटो जीपी बहुत ही ऐतिहासिक है। काफी कुछ सीखना पड़ता है। जैसे की सेफ राइडिंग। आज के ये यंगस्टर नियम को पालन करके बाइक चला रहे है।

जबकि यहां 34 डिग्री सेल्सियस में प्रोफेशनल राइडर हेल्मेट , सूट पहन कर बाइक राइड कर रहे हैं। हम लोगों को राइडर से बहुत कुछ सीखना चाहिए। बाइकिंग बहुत ही सेफ है, ट्रेक पर बच्चों को आकर सीखाएं। जैसे हमारे इंडियन आइडल स्टॉर है। वैसे ही मोटोजीपी स्टॉर भी होना चाहिए।

यूपी में सबसे ज्यादा युवा, मोटोजीवी में एक लाख टिकट की ब्रिकी

BCI के कॉन्क्लेव में सीएम योगी ने कहा, " मोटो जीपी मोटर साइकिल रेसिंग प्रतियोगिता है। यूपी में 25 करोड़ की आबादी में सबसे ज्यादा युवा है। स्पोर्ट को डेवलप करने के लिए यूपी में ज्यादा संभावना है। मोटोजीपी में एक लाख से ज्यादा टिकट की बेचा जा चुका है।"

सीएम ने कहा, " मोटोजीपी में 275 ब्रांड बीएमडब्ल्यू, रेडबुल, सेफ, पोकलेंड, अमेजन सहित देश के ब्रांड जुड़े हैं। मोटो जीपी रेस का अयोजन मोटो वैश्विक उद्योग के लिए बड़ा आयोजन है। ऑटो मोबाइल सेक्टर में बढ़ावा देने के लिए काम करेगी। यूपी के अंदर ए-वन गाड़ियों के बनाने के लिए इसके माध्यम से मदद मिलेगी।

सीएम ने कहा, " बीआईसी में सरकार ने साल 2011 में विकसित किया था। फार्मूला वन के नाम से जाना जाता था। इस आयोजन के साथ प्रदेश के अंदर अनेक संभावनए है। सरकार हर जिले में एक स्टेडिएम का निर्माण विकास खंड स्तर पर मिनि स्टेडियम ग्राम पंचायत स्तर पर खेल को डेवलप करेगा।"

योगी ने कहा, "58 हजार ग्राम पंचायत में ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश में महिलाएं और बच्चों को स्पोर्ट किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उप्र एक संभानओं वाला प्रदेश है। ये संभावनाएं इंफ्रा में रोड कनेक्टिविटी में मेट्रो सेक्टर में एयर कनेक्टिविटी में वाटर कनेक्टिवटी में इसके अलावा लोजिस्टिक्स में अपार संभावनाएं है।"

उन्होंने कहा, " भारत के दो महत्वपूर्ण कोरिडोर इस्टर्न और वेस्टर्न कोरिडोर का जक्शन है। सरकार की तरफ से लोजिस्टक्स के लिए बढ़ाए गए है। इस क्षेत्र में ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, प्रदेश के अंदर ही अन्य क्षेत्रो में कनेक्टिविटी को बेहतर किया है।"

सीएम योगी ने कहा, "प्रदेश के अंदर विकास अटल इंडस्ट्रियल मिशन का शुभारंभ हो चुका है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था बढ़ी हैं। सुरक्षा का बेहतर माहौल है। एमओयू को सारथी एप के जरिए मानिटरिंग की जा रही है। प्रदेश के अदंर सबसे बड़ा निवेश मित्र मंडल है। यह निवेशकों की समसस्याओं के सामाधान का सबसे बड़ा पोर्टल है। किसी भी निवेशक को इधर-उधर भटकना नहीं है।"

उन्होंने कहा, "फरवरी में ग्लोबल इनेवर्स्ट समिट में इटली, साउथकोरिया, जापान, मोरिशस ने हिस्सा लिया। 36 लाख करोड़ के निवेश मिले। इवेस्टमेंट के रूप आगे बढ़े हैं। मोटो जीपी इवेंट एक बड़ा मार्केट है। दुनिया में सबसे ज्यादा यंग जनरेशन यूपी में है। निवेशकों को यूपी में सुरक्षा मिलेगी।"

इसके बाद सीएम करीब 12:40 बजे गौतमबुद्ध विश्वविद्यायल जाएंगे। यहां तीनों प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वस्त उद्योग के 17 सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। शाम को तीन बजे वापस बीआईसी आएंगे। यहां MotoGP की फाइनल रेस को देखेंगे। विजेताओं को पुरस्कार देंगे। शाम पांच बजे वापस गाजियाबाद हिंडन बेस चले जाएंगे।

उम्मीद से कम दर्शन आ रहे
मोटर स्पोर्ट्स की बात करें तो फॉर्मूला वन रेस के बाद दूसरे नंबर पर MotoGP के फॉलोअर्स हैं। दुनिया भर में करीब 500 मिलियन लोग MotoGP के फैंस हैं। वहीं, फार्मूला वन रेस पहले स्थान पर करीब 731 मिलियन, डब्ल्यूआरसी के 413 मिलियन, फार्मूला ई 413, मोटो ई, डेकर रैली के 401 मिलियन, 284 मिलियन, एक्स्ट्रीम के 258 मिलियन फैन है।

अकेले भारत में 54 मिलियन लोग इसे देखना पसंद करते हैं। हालांकि इस मामले में चाइना कहीं ज्यादा करीब 103 मिलियन पर है। ये सभी आंकड़े नाइलसन स्पोर्टस फैन्स इनसाइट्स के तहत जारी किए गए है।

इसके बाद भी 2 दिन में फैन्स की कुछ खास भीड़ बीआईसी नहीं पहुंची। जबकि आयोजकों को उम्मीद थी कि रोजाना करीब 1.5 लाख दर्शक रेस देखने आएंगे। पहले दिन कम तो दूसरे दिन करीब 30 हजार के आसपास फुटफॉल देखने को मिला।

मुबंई से MotoGP देखने आए फैंन ने कहा कि मोटो जीपी का क्रेज बहुत ज्यादा है। मां को लेकर आने वाले थे, लेकिन नहीं ला पाए। मैं आज जल्दी आ गया। क्योंकि पहले मोटो-2 फिर मोटो-3 और अंत में मोटोजीपी होता है। यहां की हॉस्पिटिलिटी से काफी खुश हूं। इसलिए जल्दी आ गया। यहां मैनजमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सिस बहुत ही बढ़िया है। अब रेस का रोमांच देखना है।0

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com