Dinesh karthik में नहीं Dhoni वाली बात, आखिरी गेंद पर होश नहीं संभाल सका विकेटकीपर, फैन्स ने किया ट्रोल

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों एक विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। पल-पल बदलते मुकाबले में लखनऊ की टीम आखिरी गेंद पर बाजी मारने में सफल रही। आरसीबी के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल रहे दिनेश कार्तिक मैच की लास्ट बॉल पर एमएस धोनी वाला कमाल नहीं कर सके।
Dhoni's talk is not in Dinesh karthik, the wicketkeeper could not handle the last ball, fans trolled
Dhoni's talk is not in Dinesh karthik, the wicketkeeper could not handle the last ball, fans trolled11/04/2023

रोमांच से भरपूर मुकाबले में आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए पांच रनों की दरकार थी। हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर एक रन दिया, जबकि दूसरी बॉल पर आरसीबी के गेंदबाज ने मार्क वुड को क्लीन बोल्ड करते हुए मैच में जान फूंक दी। अंतिम ओवर की तीसरी और चौथी गेंद को मिलाकर हर्षल ने तीन रन खर्च किए। पांचवीं बॉल पर फिर हर्षल ने अपना कमाल दिखाया और जयदेव उनादकट को चलता कर दिया।

दिनेश कार्तिक से हुई बड़ी चूक

उनादकट के विकेट के साथ ही चिन्नास्वामी के मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों की सांसें मानो थम सी चुकी थी। लास्ट बॉल पर एक रन की जरूरत थी और लखनऊ की आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी। हर्षल ने आखिरी गेंद फेंकी और आवेश खान उस पर बल्ला भी नहीं लगा सके, लेकिन रवि बिश्नोई और आवेश ने जोरदार दौड़ लगा दी। विकेट के पीछे खड़े दिनेश कार्तिक गेंद को ठीक तरह से संभाल नहीं सके और उन्होंने रनआउट का मौका गंवा दिया।

गेंद डायरेक्ट दिनेश कार्तिक के दस्तानों में आई, लेकिन बॉल को विकेट पर मारने के चक्कर में कार्तिक गेंद को संभाल नहीं सके। दो से तीन प्रयास में बॉल को पकड़ने के बाद कार्तिक गेंद को स्टंप पर नहीं मार पाए और आवेश और बिश्नोई की जोड़ी ने एक रन पूरा करते हुए लखनऊ की जीत पर मुहर लगा दी।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com