दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Delhi Police Recruitment Exam) का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. SSC परीक्षा कैलेंडर के अनुसार Delhi Police Bharti 2023 परीक्षा के लिए नोटिस SSC और दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की जाएगी. उम्मीदवार जो भी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें भर्ती (Delhi Police Constable Bharti) के सभी तथ्यों से अवगत होना चाहिए.
क्या आप जानते हैं कि दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की सैलरी (Delhi Police Constable Job Salary) कितनी होती है? अगर नहीं तो हम आपको दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कांस्टेबल सैलरी स्ट्रक्चर, जॉब प्रोफाइल, भत्ते, वेतनमान, ग्रेड पे, मूल वेतन, लाभ, अनुलाभ और भत्ते, करियर ग्रोथ, प्रमोशन के बारे में विस्तार से नीचे देख सकते हैं.
Delhi Police Constable वेतन और जॉब प्रोफाइल
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ग्रुप सी का पद है. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का लेवल 3 के तहत मूल वेतन 21,700 प्रति माह और प्रति माह कुल वेतन 38,625 रुपये मिलते हैं. इसके अलावा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को कई तरह के भत्तों और विशेषाधिकारों का हकदार भी होते हैं.
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के वेतन में मकान किराया भत्ता (HRA), महंगाई भत्ता (DA), परिवहन आदि जैसे कई प्रकार के लाभ शामिल हैं. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए वेतनमान 21,000 रुपये से 69,100 रुपये के बीच होता है.
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कुल मिलाकर 40,832 रुपये है, इसमें से कई कटौती की जाती है. राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, केंद्र सरकार कर्मचारी बीमा योजना, शहीद निधि, आदि के लिए कटौती के बाद दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का इन-हैंड सैलरी 37,824 रुपये है.
Delhi Police Constable जॉब प्रोफाइल
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के पास देश के कल्याण के लिए काम करने और इसे बेहतर जगह बनाने का मौका होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपराधों को सुलझाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, FIR दर्ज करने आदि में शामिल किया जाएगा.
Delhi Police Constable प्रमोशन
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का प्रमोशन व्यक्ति के करियर रिकॉर्ड, व्यवहारिक आचरण और उनके सेवा काल के दौरान नौकरी के परफॉर्मेंस पर आधारित होती है. प्रमोशन ज्यादातर तीन तरीकों से किया जाता है, जो नीचे विस्तार से दिया गया है.
डिपार्टमेंटल एग्जामअगले स्तर तक जाने के इच्छुक उम्मीदवारों को एक अंतर-विभागीय परीक्षा देनी होगी, जो वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है.SSC CPO एग्जामदिल्ली पुलिस कांस्टेबल प्रमोशन के लिए SSC CPO की परीक्षा देकर सब इंस्पेक्टर बन सकते हैं.आयु-आधारित प्रमोशनकम से कम 30 वर्ष की सेवा वाले उम्मीदवार इस पद्धति के तहत प्रमोशन के योग्य हैं.
उम्मीदवारों के पास 5 साल बाद सेवानिवृत्त होने से पहले असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर के पद पर आगे बढ़ने का अवसर है.Delhi Police Constable कैरियर ग्रोथ
एक बार जब एक उम्मीदवार को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के रूप में स्वीकार कर लिया जाता है, तो उनके पास हाई पदो पर आगे बढ़ने के कई विकल्प होंगे. प्रमोशन नियमित समय पर की जाती है. भविष्य में एक पुलिस कांस्टेबल के लिए संभावित कैरियर गाइड निम्नलिखित हैं:
DCP
ACP
इंस्पेक्टर
सब इंस्पेक्टर
असिस्टेंट सब इंसपेक्टर
हेड कांस्टेबल
कांस्टेबल
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi