Delhi Metro station Objectionable Slogan Terrorist Gurpatwant Singh Pannu Connection: जी-20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं, बावजूद इसके पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर आपत्तिजनक नारे लिखने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। दिल्ली पुलिस की जांच में आपत्तिजनक नारों का विदेशी कनेक्शन निकला है।
इस मामले में पंजाब से गिरफ्तार दो आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तानी नारे लिखने पर 7,000 अमेरिकी डॉलर की पेशकश की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले प्रीतपाल सिंह उर्फ काका और राजविंदर उर्फ काले हैं।
दोनों ने पूछताछ में बताया कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जी-20 सम्मेलन से पहले ऐसा करने के लिए कहा था। इसके लिए 7000 अमेरिकी में डॉलर में डील हुई थी। इसके तहत 3500 अमेरिकी डॉलर एडवांस में दिए गए थे, जबकि बाकी की रकम काम पूरा होने के बाद मुहैया कराई जानी थी।
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रीतपाल सिंह और राजविंदर से कहा था कि वे दोनों 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन से पहले खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखकर बवाल खड़ा कर दें। पन्नू का मकसद खालिस्तान आंदोलन को लाइमलाइट में लाना था।
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi