Coronavirus cases in India: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! 195 दिन बाद सामने आए 5335 नए मामले, एक्टिव केस 25 हजार पार

देश में अभी तक कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है. वहीं, इलाजरत मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से कर्नाटक और महाराष्ट्र में 2-2 और केरल तथा पंजाब में 1-1 मरीज की मौत हुई है.
Coronavirus cases in India: Corona increased tension! 5335 new cases surfaced after 195 days, active cases crossed 25 thousand
Coronavirus cases in India: Corona increased tension! 5335 new cases surfaced after 195 days, active cases crossed 25 thousand06/04/2023

India has logged 5,335 fresh coronavirus cases: देश में कोरोना के ताजा मामले आए दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 5,335 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कि पिछले 195 दिन में दर्ज किए जाने वाले दैनिक मामलों में सर्वाधिक हैं. यानी पिछले 195 दिनों में किसी भी दिन इतने मामले सामने नहीं आए थे. इससे पहले देश में 23 सितंबर, 2022 को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले दर्ज किए गए थे.

तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से लोगों में चिंता बढ़ गई है. हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में चुनिंदा जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि, नए मामलों की रफ्तार को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जल्द ही पूरे देश में मास्क को अनिवार्य कर दिया जाएगा. साथ ही अन्य कोरोना प्रोटोकॉल्स को भी लागू कर दिया

देश में अभी तक कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है. वहीं, इलाजरत मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से कर्नाटक और महाराष्ट्र में 2-2 और केरल तथा पंजाब में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

इसी के साथ देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,929 हो गया है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देश में वर्तमान में 25,587 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कोरोना के कुल मामलों का 0.6 फीसदी है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है. 

देश में अभी तक कोरोना के कुल 4,41,82,538 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं. अभी तक देश में कोरोना रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com