पीएम मोदी के वाराणसी दौरे की सीएम ने संभाली कमान:जनसभा के रास्तों को जाम मुक्त रखने का निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में 42वें दौरे का आगमन सीएम योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता पर है। PM के कार्यक्रम में भव्यता और सुरक्षा की कमान सीएम ने अपने हाथ ले ली है। सर्किट हाउस में तैयारियों को लेकर अधिकारियों के पेच कसे और लापरवाहों को चेतावनी भी दी।
CM takes command of PM Modi's Varanasi tour
CM takes command of PM Modi's Varanasi tour20/09/2023

काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल हुए सीएम

वाराणसी में जिला स्तरीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में सोमवार रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। मुख्यमंत्री योगी ने काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियां देखीं।

उनकी कलाओं पर जमकर तालियां भी बजाईं और कार्यक्रमों के प्रस्तुतीकरण के बाद सर्टिफिकेट का वितरण भी किया। सीएम कार्यक्रम में कला प्रदर्शन से खुश नजर आए। स्टाम्प मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस दौरान सभी विधायक और अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम ने आरोग्य केंद्र का किया लोकार्पण

काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य प्रवेश द्वार के गेट नंबर 4 के बगल में बने आरोग्य केंद्र का सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात शुभारंभ किया। सीएम ने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और मुख्य कार्यपालक अधिकारी से केंद्र की जानकारी ली। बताया गया कि केंद्र में दर्शनार्थियों के अलावा आसपास के लोगों को भी स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

आयुक्त ने बताया कि केंद्र पर चिकित्सा विभाग की ओर से डॉक्टरों की तैनाती की गई है। मंदिर की ओर से बने केंद्र में दो बेड के अलावा प्राथमिक उपचार की सभी सुविधाएं रहेंगी। मंदिर की एम्बुलेंस भी केंद्र से जुड़ी रहेगी। अगर कोई गंभीर मरीज केंद्र पहुंचता है, तब एम्बुलेंस से उसे बड़े अस्पताल पहुंचाया जाएगा।सीएम ने स्थलीय निरीक्षण के बाद खामियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने प्रेजेंटेशन भी देखा। साथ ही प्लान पर निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालन की बात भी कही। हालांकि पीएम के किसी मिनी रोड-शो पर कोई सहमति नहीं बनी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात सर्किट हाउस के मुख्य सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों पर विस्तृत समीक्षा की। अधिकारियों, मंत्री-विधायकों और भाजपा जिला एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक में बिंदुवार विषय भी जाने।

सीएम ने सबसे पहले पीएम की जनसभा पर मजबूत बैरिकेडिंग और सख्त सुरक्षा पर चर्चा की। पीएम की एसपीजी, एनएसजी, पैरामिलिट्री के अलावा कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित पुलिस के सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता जानी। कार्यक्रम स्थल पर तैनात होने वाली फोर्स का ड्यूटी प्लान भी देखा। कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम सुनिश्चित करने के साथ विशेष सतर्कता बरती जाए।

सीएम ने पुलिस, प्रशासन और यातायात विभाग को 23 सितंबर को पीएम की जनसभा के रास्तों को हर हाल में जाम मुक्त रखने का निर्देश दिया। पीएम के कार्यक्रम में ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होने से आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास एवं काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों एवं विजेताओं को पुरस्कृत करना, काशी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

हमे इस आयोजन के जरिए अपनी क्षमताओं और मैनेजमेंट को एक बाद फिर बेहतर साबित करना है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर ले जाने एवं उन्हें वापस गंतव्य तक पहुंचाने के वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था का निर्देश दिया।

बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु', जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक टी. राम, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, कमिश्नर कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

400 करोड़ रुपए से बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

रिंग रोड किनारे गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 30.6 एकड़ के क्षेत्र में बनाया जाएगा और इसमें 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम का निर्माण आईसीसी मानकों के अनुसार किया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत 400 करोड़ रुपए है।

स्टेडियम का निर्माण 30 महीने में पूरा होने की उम्मीद है। स्टेडियम में एक मुख्य मैदान, एक प्रैक्टिस ग्राउंड, एक दर्शक दीर्घा, एक मीडिया सेंटर और कई अन्य सुविधाएं होंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी को सौंपी गई है।

वहीं वाराणसी के करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपए की लागत से 12.25 एकड़ में बने अटल आवासीय स्कूल में मजदूरों के 80 बच्चों को एडमिशन मिल चुका है। यहां पर हिंदी और इंग्लिश दोनों मीडियम में पढ़ाई होगी। हालांकि, बोर्ड CBSE रहेगा। क्लास 6 के बच्चों का एडमिशन लिया गया है।

9 साल में 42 बार काशी आएंगे पीएम

प्रधानमंत्री का काशी से गहरा लगाव है, चुनाव लड़कर पीएम बने नरेंद्र मोदी साल में कई बार काशी का भ्रमण करते हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद और प्रधानमंत्री बनकर काशी से ऐसा नाता जोड़ा कि प्रधानमंत्री रहते नौ सालों में 41 बार यहां आए।

23 सितंबर को उनका अगला 42वां दौरा होगा। वहीं तमाम महकमे में इस आशय की जानकारी के बाद लंबित योजनाओं को पूरा करने और उद्घाटन व लोकार्पण वाली योजनाओं की फाइलें भी पलटी जाने लगी हैं। ​​​​​​ वहीं ​लोकार्पण समारोह की रैली बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं जुटेंगे। यूपी के अन्य मंडलों के विद्यालयों के छात्र, शिक्षक और अभिभावक वर्चुअल जुड़ेंगे।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com