बाराबंकी जिले के फतेहपुर कस्बे में तीन मंजिला घर ढहने के आठ घंटे बीतने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे के नीचे फंसे दो और लोगो को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के सदस्य मशक्कत कर रहे है। अब तक मलबे में फंसे 15 लोगो को बाहर निकाला गया है, जिनमें तीन की मौत हुई है। तीसरा शव दोपहर करीब एक बजे मलबे से निकाला गया।
बाराबंकी जिले के फतेहपुर कस्बे में तीन मंजिला घर ढहने के आठ घंटे बीतने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे के नीचे फंसे दो और लोगो को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के सदस्य मशक्कत कर रहे है। अब तक मलबे में फंसे 15 लोगो को बाहर निकाला गया है, जिनमें तीन की मौत हुई है। तीसरा शव दोपहर करीब एक बजे मलबे से निकाला गया।Trending Videos
जबकि आठ लोगों को गंभीर और दो को मामूली चोटें आई है। वही पड़ोस के घर में फंसे छह लोगो को कई घंटे बाद घर से निकाला गया। घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने घायलों का हालचाल लिया।
राज्यमंत्री सतीश शर्मा, विधायक सकेंद्र प्रताप वर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष शशांक सिंह कुशमेश, एसपी दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ एकता सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में फतेहपुर कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के सामने मोहल्ला काजीपुर वार्ड 2 में हाशिम के मकान के मलबे में फंसे लोगों को निकलने का सिलसिला जारी है।
अब तक हाशिम की पुत्री रोशनी (22) और हकीमुद्दीन (25) पुत्र इस्लामुद्दीन की मौत हो चुकी है, जबकि हाशिम की पत्नी शकीला (55), पुत्री जैनब (10) , महक (12), पुत्र समीर (18), सलमान (25), सुलतान (28), आजम, शाहीन पत्नी गुड्डू, उसका पुत्र बिलाल और पुत्री परी को बाहर निकाला गया।
हाशिम के पुत्र गुड्डू और दानिश अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं लेकिन कोई आवाज न आने से अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। वहीं घर के बाहर सो रहे पड़ोसी जफरुल हसन (35) पुत्र इस्लामुद्दीन और उसकी मां उम्मे कुलसुम (60), गेदा फातिमा और अल्तमस को बाहर निकाला गया।
फतेहपुर कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के सामने मोहल्ला काजीपुर वार्ड 2 में हाशिम का तीन मंजिला मकान बना हुआ था, जो सुबह करीब 3 बजे पूरी तरह से ढह गया। अचानक हुए हादसे की जानकारी मिलते ही तमाम अधिकारी कई थानों की पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया जो कि अब भी जारी है।
आनन फानन सभी घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया। इनमें इस्लामुद्दीन हाशिम के पड़ोसी हैं जिनका परिवार घर के बाहर सो रहा था और इमारत ढहने के दौरान मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया। अभी दो और लोगो के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
एसपी बाराबंकी दिनेश सिंह ने बताया है कि यह हादसा करीब 3:00 बजे हुआ है। घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है 12 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया था जिनमें से दो की मृत्यु हो गई,अन्य गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
मृतकों की सूची
1. रोशनी बानो पुत्री मो0 हासिम उम्र 22 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. हकीमुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन उम्र 28 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
केजीएमयू लखनऊ में रेफर घायलों की सूची:
1. महक पुत्री मो. हासिम उम्र 12 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. शकीला पत्नी मो. हासिम उम्र 50 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
3. सुल्तान पुत्र मो. हासिम उम्र 24 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
4. कुलसुम पत्नी इस्लामुद्दीन उम्र करीब 47 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
5. जैनब फतिमा पुत्री इस्लामुद्दीन उम्र करीब 7 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
6. जफरूल हसन पुत्र इस्लामुद्दीन उम्र करीब करीब 20 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
7. सलमान पुत्र मो हासिम उम्र करीब 26 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
8. समीर पुत्र मो हासिम उम्र करीब 16 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया
1. मो आजम पुत्र मो0 हासिम उम्र करीब 18 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. अलतमस पुत्र इस्लामुद्दीन उम्र करीब 11 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi