भारत में फ्लॉप, दुनियाभर में 10 हजार करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, एक्टर्स का गुस्सा झेलने वाली फिल्म का बजट चंद्रयान 3 से भी बड़ा

ओपेनहाइमर को टक्कर देने बॉक्स ऑफिस पर उतरी फिल्म बार्बी भारत में फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन दुनियाभर में यह दस हजार करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर लिया.
Box office collection of the film which faced the anger of the actors, the budget is bigger than Chandrayaan 3
Box office collection of the film which faced the anger of the actors, the budget is bigger than Chandrayaan 315/09/2023

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही हॉलीवुड फिल्में होती हैं, जो फैंस के दिलों पर राज कर पाती है और जो दिल जीत लेती हैं वह 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेती हैं. इनमें से कुछ ऐसी भी हैं, जो कमाई तो करती हैं. लेकिन किसी कारण ट्रोल हो जाती है या लोगों का गुस्सा इस पर बरसता है. हालांकि फिर भी सुपरहिट साबित होती है. ऐसा ही कुछ इस हॉलीवुड फिल्म का है, जिसका क्रेज रिलीज से पहले शुरु हुआ था. वहीं कुछ लोगो ने तो फिल्म देखने के लिए पिंक आउटफिट भी चुन लिया था. 

नहीं समझे यह और कोई नहीं फिल्म बार्बी है, जो करीबन 826 करोड़ के बजट में बनी है. वहीं दुनियाभर में 10000 करोड़ की कमाई कर चुकी है. हालांकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन केवल 45.5 करोड़ ही रहा है. लेकिन इस फिल्म को लेकर कई स्टार्स ने गुस्सा भी जाहिर किया था कि इसे पीजी 13 रेटिंग में क्यों डाला गया.

बजट की बात करें तो 826 करोड़ में बनीं बार्बी का बजट भारत में लॉन्च हुए चंद्रयान-3 से भी महंगा है. दरअसल, भारत की चंद्र ब्लॉकबस्टर, चंद्रयान-3 की लागत देश में 615 करोड़ रुपये है, जो कि बार्बी की लागत से काफी कम है. 

गौरतलब है कि टीवी स्टार्स जय भानुशाली और जूही परमार ने फिल्म को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया और फिल्म निर्माताओं के सामने अपनी बात रखी थी. दरअसल, उन्होंने फिल्म को पीजी13 सर्टिफिकेट देने पर आपत्ति जताई थी क्योंकि फिल्म में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. 

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com