एशियाड में आज आठ मेडल मिले:शाॅटगन के स्कीट इवेंट में अनंतजीत को सिल्वर, वुशू में मेडल पक्का, अब तक 5 गोल्ड के साथ कुल 22 पदक

चीन के हांगझोउ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में चौथे दिन भारत को कुल आंठ मेडल मिले। अनंतजीत सिंह शूटिंग के शॉटगन स्कीट में सिल्वर जीता। यह भारत का आज आठवां मेडल था। आज भारत को 2 गोल्ड सहित 7 मेडल शूटिंग में ही मिले। वहीं 2 गोल्ड के अलावा आज भारतीय एथलीटों ने 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
Ananthjit gets silver in skeet event, medal confirmed in Wushu, total 22 medals with 5 gold so far
Ananthjit gets silver in skeet event, medal confirmed in Wushu, total 22 medals with 5 gold so far28/09/2023

इससे पहले 25 मीटर पिस्टल में 34 स्कोर के साथ ईशा सिंह ने सिल्वर जीता। इससे पहले सिफत कौर ने 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजिशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड 469.6 स्कोर के साथ गोल्ड जीता। आशी चौकसे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं सेलिंग में विष्णु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा, शूटिंग के शॉटगन स्किट में अंगद आनंद वीर सिंह बाजवा, अनंत जीत सिंह और गुरजोत सिंह ने टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

इससे पहले भारतीय शूटर मनु भाकर, ईशा सिंह और रिद्दम सांगवान ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। उधर, 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजिशन में भारतीय विमेंस टीम सिफत कौर, मिनी कौशिक और आशी चौकसे ने सिल्वर मेडल जीत लिया। अब तक एशियन गेम्स में भारत के 20 मेडल हो गए हैं।

वहीं, वुशू में भारत का मेडल पक्का हो गया है। विमेंस 60 किलो कैटेगरी में भारत की रोशिबिना नाओरेम ने मेडल पक्का किया है। रोशिबिना ने सेमीफाइनल में वियतनाम की गुयेन थी थू को 2-0 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला कल सुबह 7:12 बजे चीन की जियाओवेई वू से होगा।

4 दिनों में मेडल टैली में भारत
भारत को एशियन गेम्स में अब तक 22 मेडल हो चुके हैं। इनमें 5 गोल्ड हैं। इनमें 3 गोल्ड शूटिंग में आए हैं। एक गोल्ड घुड़सवारी टीम इवेंट में जीता। वहीं, महिला विमेंस क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड जीता। इसके अलावा भारत को 7 सिल्वर मिले हैं। इनमें शूटिंग में 4, रोइंग में 2 और सेलिंग में 1 है। वहीं अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। जिसमें रोइंग में 3 और शूटिंग में 6 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं, जबकि 2 सेलिंग में आए हैं।

शूटिंग: एक गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज
25 मीटर रैपिड फायर में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 1759 स्कोर कर चौथे दिन का पहला गोल्ड दिलाया। इस इवेंट में चीन की टीम 1756 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही और सिल्वर जीता। साउथ कोरिया ने 1742 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीता।

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में सिफत कौर ने 459.6 स्कोर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता। जबकि झांग क्यूनग्यू ने 462.3 के साथ सिल्वर और भारत की ही आशी चौकसे ने 451.9 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजिशन में भारतीय विमेंस टीम सिफत कौर, मिनी कौशिक और आशी चौकसे ने 1764 स्कोर के साथ सिल्वर जीता। इस इवेंट में चीन की टीम ने 1773 स्कोर के साथ गोल्ड, जबकि 1756 स्कोर के साथ साउथ कोरिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

शूटिंग के शॉटगन स्किट में अंगद आनंद वीर सिंह बाजवा, अनंत जीत सिंह और गुरजोत सिंह ने टीम इवेंट में 355 स्कोर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस इवेंट में चीन ने 362 स्कोर के साथ गोल्ड और कतर ने 359 के साथ सिल्वर मेडल जीता।

25 मीटर एयर पिस्टल में ईशा सिंह ने 34 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में चीन को गोल्ड और कोरिया को ब्रॉन्ज मेडल मिला। शूटिंग के शॉटगन स्किट के इंडीविजुअल इवेंट में अनंत जीत सिंह ने 58 का स्कोर कर सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में कुवैत ने गोल्ड और कतर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

अब जानें आज के खेलों में भारत के रिजल्ट

टेनिस में भारत का मेडल तय
टेनिस में भारत का एक मेडल पक्का हो गया है। मेंस डबल्स इवेंट में भारत के साकेत मायनेनी और रामनाथन रामकुमार की जोड़ी ने क्वाटर फाइनल जीत लिया है। भारतीय जोड़े ने चीन के वू यीबिंग और झांग झीझेन को 1-6,6-7 के लगातार सेट से हराया। इसी के साथ भारत ने टेनिस में मेडल तय कर लिया है। एशियन गेम्स में टेनिस में दोनों सेमिफाइनलिस्ट को मेडल मिलता है। हारने वाले सेमिफाइनलिस्ट के बीच ब्राॅन्ज मेडल मैच नहीं होता।

रामकुमार और माइनेनी सेमीफाइनल में सेओंगचान होंग और सूनवू क्वोन से भिड़ेंगे, जिन्होंने पांचवीं वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी शिंजी हजावा और काइतो उएसुगी को हराया।

दूसरी ओर विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत की अंकिता रैना जापान की हारुका काजी से हार कर बाहर हो गई। काजी ने भारत की अंकिता रैना को 3-6, 6-4, 6-4 से हराया। दूसरी ओर मेंस सिंगल्स में भारत के सुमित नागल क्वाटर-फाइनल मुकाबला हारे। नागल को चीन के झांग झीजेन ने 6-7,6-1,6-2 से हराया। नागल पहले सेट का टाई ब्रेकर जीतने के बाद टॉप सीड खिलाड़ी के खिलाफ मुकाबले में वापसी नहीं कर सके।

भारत के यूकी भांबरी-अंकिता रैना की जोड़ी को मिक्सड डबल्स के राउंड 3 में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को फिलीपीन्स के एलेक्स-फ्रांसिस केसी की जोड़ी ने 6-4,4-6,8-10 के सेट से हराया।

बॉक्सिंग: निखत जरीन क्वार्टरफाइनल में पहुंची
बॉक्सिंग में विमेंस 50 किलो कैटेगरी में भारत की निखत जरीन ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। निखत ने राउंड ऑफ 16 मुकाबला में साउथ कोरिया की बाक चोरोंग को 5-0 से हराया।

सेलिंग में ब्राॅन्ज
विष्णु ने सेलिंग में ब्रॉन्ज जीता। इसके साथ ही सेलिंग में अब तक भारत के 2 मेडल हो गए हैं।

घुड़सवारी: हृदय-अनुष फाइनल में
ड्रेसाज के इंडिविजुअल इंटरमिडिएट इवेंट में भारत के हृदय छेड़ा और अनुष अगरवाल फाइनल में पहुंच गए हैं। इसके बाद भारत के पास घुड़सवारी में और मेडल आने की उम्मीद है। फाइनल मुकाबला कल दोपहर 3 बजे होगा।

वुशू: मेंस में रोहित जाधव हारे
वुशू के मेंस इवेंट में भारत के रोहित जाधव फाइनल में आंठवी पॉजिशन पर रहे। रोहित का फाइनल स्कोर 9.553 रहा।

टेबल टेनिस : मनिका- साथियन की जोड़ी राउंड ऑफ 16 में पहुंचे
साथियान गणानाशेखरन और मनिका बत्रा की भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड के नापत और सुथासिनी के खिलाफ लगातार तीन गेम जीतकर मिक्सड डबल्स के राउंड 16 में जगह पक्की की। जोड़ी ने मुकाबला 3-1 से जीता।

चेस: भारत को एक भी मेडल नहीं
चेस इंडिविजुअल इवेंट में भारत कोई मेडल नहीं जीत पाया। मेंस इंडिविजुअल चेस में भारत के विदित संतोष ओर अर्जुन कुमार ने चौथे और नौवें नंबर पर रहे।

विमेंस इंडिविजुअल चेस के राउंड ऑफ 8 में दो भारतीय खिलाड़ी कोनेरू हंपी और हरिका द्रोणवल्ली का आपस में मुकाबला था। मैच ड्रॉ के तौर पर खत्म हुआ।

बॉक्सिंग: शिवा और संजीत हारे
मेंस 63.5 किलो कैटेगरी में भारत के शिव थापा क्वाटर-फाइनल में हार गए हैं। शिव को किर्गिस्तान के मस्कट कुल्तेव ने 5-0 से हराया। 92 किलो कैटेगरी में भारत के संजीत उज्बेकिस्तान के लजीजबेक से क्वाटर-फाइनल हार गए।

स्क्वैश: विमेंस टीम जीती, मेंस पाकिस्तान से टाई
भारत ने ग्रुप बी में मकाओ, चीन के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। भारत की अनाहत सिंह ने वेई येंग को सीधे सेटों में 11-1, 11-6, 11-7 से हराया। भारतीय विमेंस स्क्वैश टीम सुबह 10:00 बजे ग्रुप स्टेज मैच में मलेशिया से भिड़ेंगी।

मेंस टीम ने ने अपने तीसरे पूल ए मैच में कुवैत को 3-0 से हराया। इसके बाद अभय सिंह, सौरव घोषाल और महेश मनगांवकर की भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से मुकाबला टाई किया।

फेंसिंग: क्वार्टर फाइनल में हारी भारतीय विमेंस फेंसिंग टीम
फेंसिंग के क्वार्टर फाइनल में भारतीय विमेंस टीम साउथ कोरिया से हार गई। साउथ कोरिया ने भारतीय टीम को 45-25 से हराया। इसी के एशियन गेम्स के फेंसिंग में भारत की दावेदारी खत्म हो गई है। फॉइल मेंस टीम सिंगापुर से 30-45 से हार गई। इसी के एशियन गेम्स के फेंसिंग में भारत की दावेदारी खत्म हो गई है।

हॉकी: विमेंस टीम ने सिंगापुर को 13-0 से हराया
एशियन गेम्स में मेंस हॉकी के बाद विमेंस हॉकी टीम ने भी सिंगापुर को बड़ी मार्जिन से हराया। टीम ने कुल 13-0 गोल्स से जीत हासिल की। संगीता कुमारी ने 3 गोल और नवनीत कौर ने 2 गोल किए। इसके अलावा, टीम के अन्य 8 खिलाड़ीयों ने एक-एक गाेल किए। इस जीत के साथ महिला हॉकी टीम कि गोल्ड मेडल की रेस में एक और कदम आगे बढ़ाया है।

ब्रिज: मिक्स्ड टीम राउंड रॉबिन में फिलीपींस से 1-4 से हारा
राउंड रॉबिन में भारतीय मिक्स्ड टीम फिलीपींस से 1-4 से हार गया। भारत 42 बोर्डों से 40.03 पर्सेंट पाॅइंट्स के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है। थाईलैंड 56 बोर्डों से 59.47 फीसदी पाॅइंट्स के साथ टेबल में टाॅप पर है।

पुरुष टीम क्वालिफिकेशन राउंड में खेले गए 42 बोर्ड से 51.67 प्रतिशत अंकों के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर है। चीन 56 बोर्डों में से 57.11 पर्सेंट के साथ टाॅप पर है।

ताइक्वांडो: विमेंस 67किलो कैटेगरी के राउंड ऑफ 16 में भारत की मारिया मार्ग्रेट चाइनीज ताइपे की चांग जी से 0-2 से हार गई।

शूटिंग में अब हुए 10 मेडल
शूटिंग में अब 10 मेडल हो गए हैं, इनमें 2 गोल्ड हैं। 27 सितंबर को चौथे दिन 25 मीटर रैपिड फायर में विमेंस टीम मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने तो 25 सितंबर 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश सिंह पंवार,ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने गोल्ड जीता था।

इसके अलावा, भारत ने शूटिंग में अब तक 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज जीते। 10 मीटर एयर राइफल टीम रमिता, आक्शी चौकसे, मेहुली घोष ने 24 सिंतबर को सिल्वर मेडल जीता। वहीं 27 सितंबर को 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में सिफत कौर, मिनी कौशिक और आशी चौकसे ने सिल्वर जीता। इसके अलावा 24 सितंबर को रमिता ने 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज जीता। जबकि 25 सितंबर को ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया। 25 सितंबर को ही 25 मीटर एयर पिस्टल रैफिड फायर इवेंट में आदर्श सिंह, अनीश सिधु और विजयवीर की तिकड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

19 खेलों में मैदान पर उतरे 148 खिलाड़ी
आज गेम्स में भारत के 148 खिलाड़ियों ने 19 खेलों में हिस्सा लिया। इनमें सबसे ज्यादा 20 बास्केटबॉल और सबसे कम एक जिम्नास्टिक का था।

तीसरे दिन के नतीजे: घुड़सवारों ने दिलाया गोल्ड
तीन दिनों के मुकाबलों के बाद भारतीय टीम मेडल टैली के छठे नंबर पर है। भारतीय खिलाड़ी अब तक तीन गोल्ड जीत चुके हैं। भारतीय दल के खाते में 14 मेडल आ चुके हैं।

मंगलवार को गेम्स में तीसरे दिन भारत को 3 मेडल मिले। घुड़सवारी टीम ने दिन का पहला गोल्ड दिलाया। सुदिप्ती हजेला, दिव्यकृति सिंह, हृदय छेड़ा और अनुष अगरवल्ला की जोड़ी ने इस इवेंट में 41 साल बाद देश के लिए गोल्ड जीता।

भारत के इबाद अली ने मेंस सेलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उनसे पहले नेहा ठाकुर ने 28 पॉइंट के साथ विमेंस सेलिंग में सिल्वर मेडल जीता था।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com