गजब ! IPL में दिखा 'Impact Player' का सबसे रोमांचक अंदाज, आखिरी गेंद पर हुआ धमाल, 'गंभीर' की रणनीति ने मचाया गदर, Video

Krishnappa Gowtham Impact Player: लखनऊ सुपर जायंट्स ने काइल मेयर्स (73 रन) के अर्धशतक के बाद मार्क वुड (14 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पर 50 रन की बड़ी जीत से अपना अभियान शुरु किया
Amazing ! The most exciting style of 'Impact Player' seen in IPL, the last ball rocked, 'Gambhir' strategy created mutiny, Video
Amazing ! The most exciting style of 'Impact Player' seen in IPL, the last ball rocked, 'Gambhir' strategy created mutiny, Video02/04/2023

लखनऊ सुपर जायंट्स ने काइल मेयर्स (73 रन) के अर्धशतक के बाद मार्क वुड (14 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पर 50 रन की बड़ी जीत से अपना अभियान शुरु किया. लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा खूब जोर से हो रही है. दरअसल, इस आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर'(Impact Player) का नियम  बनाया गया है. जिसका इस्तेमाल टीमें कर रही है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान भी इम्पैक्ट प्लेयर'का नियम मैच में आया और जिस अंदाज में आया उसने महफिल ही लूट ली. 

हुआ ये कि लखनऊ की पारी के दौरान 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आयुष बडोनी आउट हुए. जैसे ही  बडोनी आउट हुए वैसे ही लखनऊ की टीम ने इम्पैक्ट प्लेयर'के तौर पर ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) को टीम में शामिल किया और उन्हें आखिरी गेंद खेलने के लिए भेज दिया गया. लखनऊ टीम मैनेजमेंट की यह रणनीति काम कर गई और लखनऊ की पारी की आखिरी गेंद पर  कृष्णप्पा गौतम ने सकरिया की गेंद पर  छक्का उड़ा दिया और टीम के स्कोर को 193 रन पर पहुंचा दिया. 

गौतम ने जैसे ही छक्का लगाया वैसे ही टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जो डगआउट में बैठे थे, उनकी खुशी देखने लायक थी. गंभीर जोश से भर गए और खूब जोर से ताली बजाते दिखे. वहीं, फैन्स गंभीर और केएल राहुल की इस रणनीति पर फिदा हो गए और जमकर दोनों की इस रणनीति पर रिएक्ट करते हुए दोनों को 'मास्टरमाइंड' बताने से पीछे भी नहीं रहे. गंभीर और कप्तान राहुल की इस एक्ट ने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया. 

बता दें कि दरअसल, कृष्णप्पा गौतम ने अपने टी-20 करियर में छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में गौतम गंभीर ने चुतराई भरी रणनीति अपनाई और कृष्णप्पा गौतम को आखिरी गेंद खेलने के लिए भेज दिया. जिसने मैच में रोमांच ही ला दिया .बता दें कि अपने टी-20 करियर में कृष्णप्पा गौतम ने अबतक 35 छक्के लगा दिए हैं. 

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com