शिवसेना को तोड़ने के बाद बीजेपी की नजर अब NCP पर? अजित पवार के शिंदे- फडणवीस से मिलने के बाद MVA में बढ़ी टेंशन

महाराष्ट्र की सियासत में फ़िलहाल अब यह चर्चा शुरू है कि क्या शिवसेना की तरह आने वाले दिनों में एनसीपी में भी फूट पड़ जाएगी? बुधवार शाम अजित पवार की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से हुई मुलाक़ात के बाद अटकलों का बाजार अचानक गर्म हो गया है।
After breaking Shiv Sena, BJP now eyeing NCP? Tension rises in MVA after Ajit Pawar's meeting with Shinde-Fadnavis
After breaking Shiv Sena, BJP now eyeing NCP? Tension rises in MVA after Ajit Pawar's meeting with Shinde-Fadnavis 13/04/2023

हाइलाइट्स

  • अजित पवार ने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाकात की

  • मुलाकात बारिश से प्रभावित किसानों को मदद दिलाने के नाम पर थी

  • इस मुलाकात के टाइमिंग को लेकर दिन भर चर्चाओं का बाजार गरम रहा

  • मुंबई: शिवसेना (शिंदे गुट) के 16 विधायकों की विधानसभा सदस्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसी भी दिन आ सकता है। अगर सुप्रीम कोर्ट 16 विधायकों को अपात्र घोषित कर देता है, शिंदे-फडणवीस सरकार संकट में आ जाएगी। ऐसे में सरकार बचाने की रोज नई अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे में शरद पवार का सावरकर, अडाणी जैसे मुद्दों पर बीजेपी के सुर में सुर मिलाना और अजित पवार का फडणवीस-शिंदे से मेल मुलाकातों से राज्य की राजनीति का पारा इन दिनों गरमाया हुआ है। खबरें आ रही हैं कि उद्ध‌व की शिवसेना को तोड़ने के बाद बीजेपी एनसीपी को तोड़ने के लिए अजित पवार पर डोरे डाल रही है। इसीलिए गुरुवार को अजित पवार की फडणवीस-शिंदे से मिलना चर्चा का विषय बना रहा।

    शिंदे- फडणवीस से क्यों मिले अजित पवार?
    अजित पवार ने बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाकात की। जाहिर तौर पर तो यह मुलाकात बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों को मदद दिलाने के नाम पर थी। सह्याद्रि गेस्ट हाउस में हुई यह मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली। महाराष्ट्र में इन बीजेपी-एनसीपी के बीच नजदीकी का आभास दिलाने वाली राजनीतिक हलचल के बीच अजित पवार की फडणवीस और शिंदे के साथ इस मुलाकात के टाइमिंग को लेकर दिन भर चर्चाओं का बाजार गरम रहा। चर्चाओं का बाजार इसलिए गरम रहा, क्योंकि यह मुलाकात मंगलवार की रात उद्धव ठाकरे और शरद पवार की डेढ़ घंटे चली मुलाकात के बाद हुई। वहीं, अजित पवार-शिंदे-फडणवीस की मुलाकात के पहले यह खबर भी जोरों से उड़ी कि जरंडेश्वर सहकारी शक्कर कारखाने में कथित घोटले में अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को क्लीन चिट मिल गई है, क्योंकि आरोप पत्र में अजित पवार और सुनेत्रा पवार दोनों के नाम नहीं होने का दावा किया जा रहा है।

हालांकि इन चर्चाओं से पैदा हो रही अटकलों को खुद अजित पवार ने सिरे से खारिज कर दिया। अजित पवार ने कहा कि उन्हें कोई क्लीन चिट नहीं मिली है और उन पर जो आरोप लगे हैं, उनकी जांच अभी जारी है। उन्होंने इस बारे में चल रही खबरों को तथ्यहीन बताया। अजित पवार ने दूसरी चौंकाने वाली बात यह कही कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात में किस विषय पर चर्चा हुई, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ इतना पता है कि उद्ध‌व ठाकरे शरद पवार से मिले हैं। दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से मुलाकात नहीं हुई थी।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com