10वीं पास युवाओं के लिए पोस्ट ऑफिस में निकली वैकेंसी:16 फरवरी तक कर सकेंगे अप्लाई, 29 हजार 380 रुपए तक मिलेगी सैलरी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास युवाओं के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ, ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के 40,889 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन दसवीं के नंबर केआधार पर मेरिट के जरिए किया जाएगा।
10वीं पास युवाओं के लिए पोस्ट ऑफिस में निकली वैकेंसी
10वीं पास युवाओं के लिए पोस्ट ऑफिस में निकली वैकेंसी10वीं पास युवाओं के लिए पोस्ट ऑफिस में निकली वैकेंसी

वैकेंसी डिटेल्स

  • राजस्थान - 1684 पद

  • आंध्र प्रदेश - 2480 पद

  • असम - 407 पद

  • बिहार - 1461 पद

  • छत्तीसगढ़ - 1593 पद

  • दिल्ली - 46 पद

  • गुजरात - 2017 पद

  • हरियाणा - 354 पद

  • हिमाचल प्रदेश - 603 पद

  • जम्मू-कश्मीर -300 पद

  • झारखंड - 1590 पद

  • कर्नाटक - 3036 पद

  • केरल - 2462 पद

  • मध्य प्रदेश - 1841 पद

  • महाराष्ट्र - 2508 पद

  • ओडिशा - 1382 पद

  • पंजाब - 766 पद

  • तमिलनाडु - 3167 पद

  • तेलंगाना -1266 पद

  • उत्तर प्रदेश - 7987 पद

  • उत्तराखंड - 889 पद

  • पश्चिम बंगाल - 2127 पद

योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।
आयु सीमा
डाक विभाग की भर्ती परीक्षा में 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 10 हजार रुपए से लेकर 29 हजार 380 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण

  • जनरल - 18122 पद

  • ओबीसी- 8285 पद

  • एससी- 6020 पद

  • एसटी- 3476 पद

  • ईडब्ल्यूएस- 3955 पद

  • पीडब्ल्यूडीए- 292 पद

  • पीडब्ल्यूडीबी - 290 पद

  • पीडब्ल्यूडीसी- 362 पद

  • पीडब्ल्यूडीडीई- 87 पद

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

  • होम पेज पर दिए गए Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।

  • यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।

  • शैक्षणिक आदि सभी दस्तावेज को अपलोड करें।

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com